खाटूश्याम मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत

Lucknow road accident: घटना महानगर क्षेत्र के खाटूश्याम मंदिर के पास हुई. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार प्रेम और पार्थ फूल-माला लेने महानगर थाना अंतर्गत हनुमान सेतु की ओर जा रहा था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Lucknow accident

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisment

घटना महानगर क्षेत्र के खाटूश्याम मंदिर के पास हुई. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार प्रेम और पार्थ फूल-माला लेने महानगर थाना अंतर्गत हनुमान सेतु की ओर जा रहा था. इस दौरान नटबीर बाबा मंदिर के सामने हनुमान सेतु की ओर से आ रही एक कार ने बाइक सवार प्रेम और पार्थ को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में तेज और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी चालक वैभव अग्रवाल को ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा है.

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी उत्तरी जोन आरएन सिंह के मुताबिक इस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ड्रंक एंड ड्राइव की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Lucknow
      
Advertisment