/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/23/ghantaghar1-88.jpg)
लखनऊ: घंटाघर में 17 जनवरी से चल रहा धरना अस्थाई तौर पर खत्म( Photo Credit : फोटो- ani)
कोरोना वायर के मद्देनजर लखनऊ के घण्टाघर में 17 जनवरी से नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहा महिलाओं का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. यह धरना अस्थाई तौर पर खत्म हुआ है. महिलाओं ने कोरोना की वजह से अस्थाई तौर पर धरना खत्म किया है, बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद फिर से धरना शुरू हो जाएगा. इस बीच महिलाओं ने सांकेतिक तौर पर अपने दुपट्टे घण्टाघर पर छोड़ दिये हैं.
Lucknow: Women who were staging an anti-CAA protest near Clock Tower (Ghanta Ghar) have called of their protest temporarily amid lockdown in the city in view of #COVID19pic.twitter.com/A4WkkT6wPr
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2020
यह भी पढ़ें: Corona परिवार के ये 7 वायरस जो दुनिया में मचा चुके हैं कोहराम
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. भारत की ही बात करें तो देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है, वहीं जबकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या अब 350 से भी ऊपर चली गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, वह सफलतापूर्वक पूरा हो गया. लेकिन अब देश के 13 राज्य और कुल मिलाकर देश के 80 जिलों में लॉकडाउन हो गया है.
The lockdown will be effective from March 23 till March 25 in 15 districts of the state: Chief Minister Yogi Adityanath https://t.co/3dVkhH2elC
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020
यह भी पढ़ें: Corona Lockdown Live: सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन, घरेलू उड़ान जारी
इसमें उत्तर प्रदेश के 15 जिले शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिववार को बताया कि 23 मार्च से आगरा, लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मौरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खिरि, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़स, गौरखपुर और सहारनपुर डाउन रहेंगे. ये लॉकडाउन 25 मार्च तक जारी रहेगा.