logo-image

लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर ने उठाया ये कदम

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने शहर के प्रमुख चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने का मन बना लिया है. लखनऊ के 50 चौराहों को अतिक्रमण और जाम से मुक्त कराने के लिए कमिश्नर सुजीत पांडेय ने समीक्षा बैठक की.

Updated on: 01 Feb 2020, 05:20 PM

लखनऊ:

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने शहर के प्रमुख चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने का मन बना लिया है. लखनऊ के 50 चौराहों को अतिक्रमण और जाम से मुक्त कराने के लिए कमिश्नर सुजीत पांडेय ने इंटीग्रेटेड कमांड ऐंड कंट्रोल रूम में नगर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों व पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उच्चस्तरीय संयुक्त समीक्षा बैठक की.

लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त व यातायात को सुगम बनाने के लिए 4 QRT(1 उपनिरीक्षक, 04 आरक्षी) का नगर निगम के सहयोग से गठन किया गया है. प्रमुख चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष व नगर निगम की टीम का संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाएगा.

40 चौराहों को सीसीटीवी से सक्रिय कराया गया है. अगले 24 घंटे के अंदर अन्य 30 चौराहों पर ITMS प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल प्रणाली को सक्रिय कर दिया जाएगा.