Lucknow Police Commissioner DK Thakur Corona Positive:लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. पहली टेस्टिंग में कमिश्नर डीके ठाकुर पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उनका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट कल यानी शनिवार को आएगी. कमिश्नर के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट से पहले उनकी कोरोना जांच कराई गई थी, इसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल, पीएम मोदी की यात्रा से पहले प्रोटोकॉल के तहत उनका कोविड टेस्ट हुआ था, जिसमें कमिश्नर डीके ठाकुर संक्रमित पाए गए. फिलहाल वह अपने आवास पर हैं आइसोलेट हैं. एक बार फिर से दोबारा टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजा गया है. वहीं जो लोग कमिश्नर के संपर्क में आए हैं, उन लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं.
कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार पैर पसारने लगा है. महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद अब देश के हर हिस्से में नए संक्रमित सामने आने लगे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आंकड़ा जारी कर बताया कि भारत का कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा आज लगभग 132 करोड़ (131,90,73,072) तक पहुंच गया है. आज देशभर में 68,63,955 डोज़ लगाई गई.
Source : News Nation Bureau