Advertisment

एक चोर ऐसा भी...चोरी का एक-एक रुपया जोड़ खरीद लिये जमीन और मकान, अब लाखों की संपत्ति कुर्क

UP News: उत्तर प्रदेश से बेहद अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने चोरी के पैसों से पाई-पाई जोड़ लाखों की संपत्ति खड़ी कर ली. इसपर अब लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP News1
Advertisment

UP News: उत्तर प्रदेश से बेहद अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने चोरी के पैसों से पाई-पाई जोड़ लाखों की संपत्ति खड़ी कर ली. इसपर अब लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीतापुर थाना क्षेत्र के कुख्यात चोर आलम उर्फ कल्लू की करीब 35 लाख की संपत्ति कुर्क की है. 

सूचना के मुताबिक इस बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई के दौरान संपत्ति कुर्क की गई है. यह संपत्ति कल्लू ने अपनी बीवी के नाम पर खरीदी थी. गजब की बात तो ये है इसके लिए वह बीते 13 सालों से दूसरे के घरों में चोरी कर एक-एक रुपया जोड़ रहा था. यही नहीं, कल्लू ने चोरी की रकम से ही एक प्लॉट भी खरीदा है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

ये है पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक शातिर चोर आलम उर्फ कल्लू थानगांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ 20 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. वहीं आशंका जताई जा रही है कि लगभग इतनी ही अन्य वारदातों में भी शामिल हैं, जिसमें अभी तक इसके नाम की पुष्टि नहीं हुई है.

इन्हीं मामलों को देखते हुए लखनऊ की सीतापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू की थी. इसी मामले में लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने आरोपी की संपत्तियों की पहचान करने और उन्हें कुर्क करने के आदेश दिए थे.

तीन संपत्तियों के बारे में लगा पता

इसी क्रम में पुलिस ने चोर कल्लू की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया. इस दौरान पता चला कि इसने अपनी पत्नी के नाम सीतापुर कोण्डरी में 14 हजार वर्गफीट का खेत खरीद रखा है. आरोपी ने यह खेत 6 अप्रैल 2015 को खरीदा था. वहीं दो साल बाद 14 अगस्त 2017 को इसने फैजुल्लागंज में एक 46 वर्गमीटर का प्लॉट साढ़े 6 लाख में खरीदा था. 2017 में ही इसने फैजुल्लागंज के ककौली में एक बना बनाया मकान भी खरीदा था. इन सारी संपत्तियों की अनुमानित लागत 35 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

पहला मुकदमा 2011 में दर्ज 

पुलिस के मुताबिक आलम उर्फ कल्लू ने चोरी की पहली वारदात साल 2011 में अंजाम दिया था. इस संबंध में मड़ियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज है. इसके घटना के बाद इस बदमाश ने अपना गिरोह बना लिया और एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने लगा. इसके खिलाफ पुलिस आधा दर्जन थानों में मुकदमे दर्ज हैं. वहीं इसके खिलाफ नामजद दर्ज कुल मुकदमों की संख्या 20 से अधिक है. वहीं आशंका है कि यह करीब इतने ही अन्य मामलों में भी शामिल रहा है.

UP News Lucknow up Crime news Uttar Pradesh Lucknow Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment