Lucknow News: 'I am sorry...'और डॉक्टर ने लगा ली फांसी, मची चीख-पुकार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त एक परिवार में मातम पसर गया जब एक डेंटिस्ट ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Lucknow Suicide Case

Lucknow Suicide Case Photograph: (social)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक डेंटल क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.     

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, घर में उस वक्त कोहराम मच गया जब डेंटिस्ट सचिन सौरभ ने फांसी लगाकर जान दे दी. पूरी घटना लखनऊ के इंदिरानगर सी ब्लॉक की है. यहां रहने वाले डॉक्टर सचिन सौरभ का गोमती नगर के खरगापुर इलाके में निर्मला डेंटल क्लीनिक था. यहां कथित तौर पर सचिन को फंदे पर झूलता देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं उनकी आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए.

मुझे माफ कर दो...सुसाइड नोट बरामद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का अनुमान है कि डॉक्टर ने मानसिक परेशान होने की वजह से ये कदम उठाया है. दरअसल, परिवार वालों ने आनन-फानन में इस दुखद घटना के बारे में गाजीपुर पुलिस को सूचित किया. वहीं मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गये और कमरा खोलकर पूरे वाकये का जायजा लिया. इस दौरान डॉक्टर सचिन सौरभ के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया. इस नोट में लिखा गया है – 'I am sorry for always being a disappointment' (मैं हमेशा निराशा का कारण बनने के लिए माफी चाहता हूं). 

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, गाजीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिवार व करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है. डॉ. सचिन सौरभ के इस कदम से उनका परिवार गहरे सदमे में है. पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: UP Weather News: यूपी में बदले सर्दी के मिजाज, घने कोहरे की चादर में आज लिपटे 32 जिले, इन शहरों में बारिश का अलर्ट

Lucknow state news up Suicide case UP News Uttar Pradesh up news in hindi Lucknow News in Hindi State News Hindi
      
Advertisment