ट्रैफिक जैम से परेशान, रिक्शे पर मुख्यमंत्री अखिलेश से मिलने पहुंचे पेटीएम सीईओ विजय शेखर

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ट्रैफिक जैम की वजह से रिक्शा पर बैठकर मुझसे मिलने पहुंचे

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ट्रैफिक जैम की वजह से रिक्शा पर बैठकर मुझसे मिलने पहुंचे

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ट्रैफिक जैम से परेशान, रिक्शे पर मुख्यमंत्री अखिलेश से मिलने पहुंचे पेटीएम सीईओ विजय शेखर

Image Source- Twitter

लखनऊ में हर रोज़ लोग ट्रैफिक जैम की समस्या से जूझ रहें है और ऐसा भी नहीं है कि सरकार को इस बात की जानकारी नहीं है। मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा है कि पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ट्रैफिक जैम की वजह से रिक्शा पर बैठकर मुझसे मिलने पहुंचे।

Advertisment

इस तस्वीर में मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए पेटीएम सीईओ विजय शेखर से गले मिल रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव लखनऊ मेट्रो को प्रमोट करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें उम्मीद है कि लखनऊ में मेट्रो आने के बाद ट्रैफिक जैम की समस्या ख़त्म होगी।

लखनऊ में ट्रैफिक जैम की समस्या काफी आम है लेकिन इससे पहले कभी भी अखिलेश यादव ने सार्वजनिक तौर पर इसका ज़िक्र नहीं किया। अब अगले महीने मेट्रो ट्रायल शुरु होना है तो ऐसे में यह समझा जा रहा है कि चुनाव पूर्व अखिलेश लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियों को गिनाने से चूक नहीं रहे।   

Lucknow Metro lucknow city़ Akhilesh solve the traffic jams
      
Advertisment