Weather Forecast: यूपी में हीट वेव का अलर्ट जारी, अगले 3 दिन झुलसा देगी गर्मी

UP Heat Wave Alert: मौसम विभाग का कहना है कि 17 और 18 मई को कुछ हिस्सों में बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

UP Heat Wave Alert: मौसम विभाग का कहना है कि 17 और 18 मई को कुछ हिस्सों में बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.

UP Heat Wave Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. दिन में चिलचिलाती धूप के साथ तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. लोग एसी और कूलर के सहारे गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गर्म हवाएं और उमस राहत देने के बजाय बेचैनी बढ़ा रही हैं.

Advertisment

मौसम विभाग ने प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 16 मई से 19 मई तक यूपी में लू का प्रकोप बना रहेगा. खास बात यह है कि इन दिनों ‘वार्म नाइट’ का असर भी महसूस किया जा रहा है, यानी रातें भी गर्म बनी रहेंगी. 16 मई को प्रदेशभर में हीटवेव और गर्म रात का अलर्ट जारी किया गया है.

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया जैसे जिलों में आज लू का खास अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी यूपी में भी तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मामूली गिरावट की संभावना जताई गई है.

Heat Wave Alert UP Heat Wave UP Weather News Weather Forecast UP News Uttar Pradesh state news state News in Hindi
Advertisment