लखनऊ के डालीबाग इलाके में शनिवार देर रात एक रैनबसेरे में सो रहे लोगों को बेकाबू कार ने रौंद दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। कार चालक आयुष रावत और निखिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवकों में एक पूर्व विधायक तो एक उद्योगपति बेटा है। दोनों में गोमतीनगर के निवासी है।
घायल छह लोगों में से तीन को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार रात करीब 1:25 बजे एक i20 (UP32GH7788) बेकाबू होकर रैन बसेरे में घुस गई। कार रैन बसेरे के दूसरे छोर तक लोगों को रौंदती चली गई और खंभे से टकराकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि कार में सवार 5 लड़के नशे में धुत थे। जिसमें से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी 3 की तलाश जारी है।
दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालो के नाम पृथ्वीराज गोकरन अब्दुल कलाम के रूप में हुई है जबकि एक की भी मौत हो गई। अस्पताल में दम तोड़ने वाले एक अन्य व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।