Lucknow: लखनऊ में बेखौफ दबंग फिर से कब्जा रहे जमीन, विरोध करने पर महिलाओं-बच्चों को लाठी-डंडों से पीटा

Lucknow: लखनऊ में एक बार दबंगों का आतंक देखने को मिला है. यहां एक जमीन कब्जाने के लिए जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों के साथ बेहरमी से मारपीट की.

Lucknow: लखनऊ में एक बार दबंगों का आतंक देखने को मिला है. यहां एक जमीन कब्जाने के लिए जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों के साथ बेहरमी से मारपीट की.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Lucknow land dispute

Lucknow land dispute Photograph: (social)

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दबंगों ने एक जमीन कब्जाने के लिए जमकर उत्पात मचाया. बेखौफ बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों के साथ बेहरमी से मारपीट की. पूरा मामला पारा स्थित गोविंदनगर कॉलोनी का है, जहां दबंगों ने सड़क की जमीन पर गेट लगाकर रास्ता बंद करने की कोशिश की. इसपर कॉलोनी के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया तो दबंग रेलवे ठेकेदार अपने साथियों के साथ मिलकर विरोध कर रहे महिलाओं और बच्चों को लाठी-डंडों से बुरीतरह से पीटने लगा. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग गुंडागर्दी करते दिखाई दे रहे हैं. इस घटना के बारे में गोविंदनगर कॉलोनी की निवासी प्रतिमा श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि रेलवे ठेकेदार सत्येंद्र राय ने कॉलोनी में सार्वजनिक सड़क की खाली जमीन पर गेट लगाकर कब्जा करना चाहते हैं. सत्येंद्र और उनके साथियों ने महिलाओं और बच्चों की पिटाई कर दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार, संतोष राय और कृष्ण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. 

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

बता दें कि लखनऊ में ऐसा पहली बार नहीं, बिल्कि इससे पहले भी बीते नवंबर में लखनऊ में भूमाफिया ने कथित तौर पर जमीन पर कब्जा करने के लिए स्कूल की दीवार बुलडोजर से गिरा दी थी. बुलडोजर की कार्रवाई सीसीटीवी में भी कैद हो गई दबंग खुद ही स्कूल पर कब्जा करने बुलडोजर लेकर पहुंच गया और बुलडोजर से स्कूल की दीवार गिरा दी.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का था. यहां कथित तौर पर 40 साल पुराने कनौसा स्कूल के प्लेग्राउंड की दीवार से जुड़ी हुई जमीन का विवाद दबंग पप्पू चौहान से चल रहा था. इसको लेकर इससे पहले भी प्रिंसिपल ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी. हालांकि, घटना वाले दिन आरोपी दबंग सीधे बुलडोजर लेकर फिर स्कूल पहुंच गया. मामले में पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

UP News Uttar Pradesh Lucknow News up Crime news up news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment