शीतलहर के प्रकोप से बढ़ी ठिठुरन, बारिश के भी आसार

पहाड़ों से आने वाली हवाओं ने यहां के मौसम को काफी सर्द कर दिया है. कोहरे का असर विमान सेवाओं पर लगातार पड़ रहा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Cold Wave

साल के पहले दिन लखनऊ रहा सबसे ठंडा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्से में शीतलहर चलने से हाड़ कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है. इससे आम जनमानस प्रभावित हो रहा है. पहाड़ों से आने वाली हवाओं ने यहां के मौसम को काफी सर्द कर दिया है. कोहरे का असर विमान सेवाओं पर लगातार पड़ रहा है. करीब आधा दर्जन से अधिक उड़ानें तय समय से दो घंटे तक लेट हुईं. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान यही स्थिति रहेगी.

Advertisment

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 6.4 डिग्री, प्रयागराज का 9 डिग्री, बहराइच का 6.0 डिग्री, बरेली का 3.7 डिग्री, मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को आगरा न केवल प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा, बल्कि कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही. साल की पहली सुबह शहर में कोहरे की चादर छाई रही, जिस वजह से हाईवे और आगरा किला, छावनी क्षेत्र, ताजमहल के पास कोहरा घना बना रहा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली नेशनल हाईवे पर कोहरे के कारण वाहन रेंगते रहे.

साल 2021 के पहले दिन आगरा में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. पहाड़ों से मैदानों के लिए चल रही उत्तर पश्चिमी बफीर्ली हवा के कारण आगरा प्रदेश में दूसरा सबसे सर्द शहर रहा. प्रदेश में सबसे ठंडा शहर लखनऊ रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को भी ठिठुरन बरकरार है. मौसम विभाग के पूवार्नुमान केंद्र के मुताबिक सर्दी की मार बरकरार रहेगी. पांच जनवरी तक बारिश के आसार हैं. दोपहर में बादलों की लुकाछिपी बनी रहेगी और दिन में तापमान दो से तीन डिग्री तक कम हो सकता है. न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा बादलों के छाने के बाद हो सकता है.

Source : IANS/News Nation Bureau

लखनऊ Lucknow उत्तर प्रदेश Rain Yogi Adityanath सबसे ठंडा Coldest शीतलहर Uttar Pradesh योगी आदित्यनाथ Cold Wave
      
Advertisment