UP News: भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुए देशभर में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई. दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, भुवनेश्वर और अहमदाबाद सहित अनेक शहरों की सड़कों पर लोग हाथों में तिरंगा लेकर निकले और सेना के अदम्य साहस को नमन किया.
लखनऊ में आयोजित तिरंगा यात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेगा भी नहीं. योगी ने कहा कि आतंकवाद का पोषण करने वाला पाकिस्तान जब प्रमाणों के बावजूद सुधरने को तैयार नहीं हुआ, तो ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने साहसिक कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के पहले ही दिन 100 से ज्यादा आतंकवादियों और उनके समर्थकों को उनके कृत्यों की कड़ी सजा दी गई, जिसे पूरे देश और दुनिया ने देखा.
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया और जवानों के शौर्य को नमन किया. वहीं, भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी भी यात्रा में शामिल हुए और भारतीय सेना को सम्मान दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के तीनों अंग यानी कि थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर एक सुनियोजित अभियान चलाया और पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब दिया.