/newsnation/media/media_files/2025/05/15/UIhdK5E9G3pShPWHARIH.png)
UP News
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज सुबह हादसा हो गया. लखनऊ के किसानपथ पर गुरुवार सुबह दिल्ली जा रही एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. कहा जा रहा है कि घटना में एक बच्चा, दो महिलाएं, एक पुरुष जिंदा जल गए, जिससे उनकी मौत हो गई. बस में लगी आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से ही लपटे दिखाई दे रही थीं.
इस वजह से लगी आग
जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज के कल्ली पश्चिम में गुरुवार सुबह दो बसें अचानक टकरा गईं. बस में इस वजह से अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. लपटें देखकर अंदर बैठे लोगों में हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद कुछ लोगों ने खिड़कियां तोड़ दीं और भागने लगे. कुछ लोगों ने गेट से भागकर अपनी जान बचाई.
VIDEO | As many as five passengers have died after a bus caught fire on Kisan Path in Mohanlalganj area of Lucknow. The bus was going from Bihar to Delhi. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
(Source: Third Party)#Lucknow#UttarPradesh#busaccidentpic.twitter.com/HOVQrsZD4h
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
आग लगने की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली, वैसे ही पीजीआई फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची. उन्होंने आग पर काबू पाया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. शवों के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने बॉडी को पीएम हाउस भेज दिया है.
सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया. मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों का सही से इलाज हो. सीएम योगी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.