Lucknow Bus Fire Incident : लखनऊ में प्राइवेट बस में आग से पांच लोगों की मौत के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अलीगढ़ से चलने वाली तमाम बसों में आग से सुरक्षा के क्या इंतजाम है और यात्री उससे कितने संतुष्ट हैं इसका जायजा लिया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ से आ रही प्राइवेट स्लीपर बस (बस संख्याः यूपी17 एटी 6372) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. यह हादसा तब हुआ जब बस लखनऊ के किसान पथ पर लखनऊ-रायबरेली रोड, मोहनलालगंज से गुजर रही थी. आग लगने के बाद भी बस करीब एक किलोमीटर सड़क पर दौड़ती रही. बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए और यात्रियों को पुलिस ने किसी तरह से बाहर निकाला. तभी मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बस के अंदर पांच लोगों को शव मिले हैं.