Advertisment

लखनऊः यूपी STF की बड़ी कार्रवाई, PFI के अहमद बेग नदवी को किया गिरफ्तार 

अहमद बेग नदवी 2018 तक लखनऊ के नदवा कॉलेज में पढ़ाता भी था. यूपी एसटीएफ को अहमद बेग नदवी के मोबाइल और लैपटॉप से कई आपत्तिजनक वीडियो मिली.

author-image
Mohit Saxena
New Update
stf

Ahmed Baig Nadvi( Photo Credit : social media)

Advertisment

यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के मदेगंज इलाके से अहमद बेग नदवी को गिरफ्तार कर लिया है.  गिरफ्तार अहमद बेग नदवी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का सदस्य रहा है और पीएफआई के लिए मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर यूट्यूब पर लोगों को बरगला रहा था. अहमद बेग नदवी 2018 तक लखनऊ के नदवा कॉलेज में पढ़ाता भी था. यूपी एसटीएफ को अहमद बेग नदवी के मोबाइल और लैपटॉप से कई आपत्तिजनक वीडियो मिली. ओमान समेत कई खाड़ी देशों में जाकर पीएफआई के लिए फंड इकट्ठा करने का काम कर रहा था.

श्रावस्ती का रहने वाला अहमद बेग नदवी 2047 में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की मुहिम चला रहा था. हाल ही में हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में बहराइच के कैसरगंज सीट से एसडीपीआई, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट से चुनाव भी लड़ चुका है. यूपी एसटीएफ ने अहमद बेग नदवी को मदेगंज इलाके के किराए के मकान से गिरफ्तार किए गए.  

लखनऊ के कॉलेज में 2018 तक पढ़ाता था

अहमद बेग नदवी पर आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ बड़ी साजिश रच रहा था. इतना ही नहीं वह पहले पीएफआई के सदस्य के अलावा आॅल इंडिया उलमा काउंसिल का अध्यक्ष भी रह चुका है. यूपी एसटीएफ इस बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

Source : Nikhil Sharma

pfi Ahmed Baig Nadvi Lucknow
Advertisment
Advertisment
Advertisment