गायत्री प्रजापति को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत पर लगाई रोक

रेप के आरोप में फंसे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बड़ा झटका देते हुए जमानत पर रोक लगा दी है।

रेप के आरोप में फंसे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बड़ा झटका देते हुए जमानत पर रोक लगा दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गायत्री प्रजापति को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत पर लगाई रोक

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (फाइल फोटो)

रेप के आरोप में फंसे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बड़ा झटका देते हुए जमानत पर रोक लगा दी है।

Advertisment

अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे प्रजापति को 25 अप्रैल को लखनऊ की एक अदालत ने जमानत दी थी। जिसके खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी है।

खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और महिला की बेटी से छेड़छाड़ के आरोपों के कारण लखनऊ जेल में बंद हैं। गायत्री के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में दुष्कर्मऔर पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

गौरतलब है कि 24 अप्रैल (सोमवार) को उत्तर प्रदेश सरकार ने गायत्री प्रजापति मामले में सुप्रीम कोर्ट में स्थिति रपट दाखिल की थी।

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले में पूर्व मंत्री समेत बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को मामले की सुनवाई बंद कर देनी चाहिए।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

High Court Lucknow Gayatri Prajapati Allahabad
Advertisment