लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे 23 दिसंबर से आम नागरिकों लिए शुरू

उत्तर प्रदेश में नवनिर्मित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे 23 दिसंबर से आम नागरिकों के लिये खोल दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने यह निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में नवनिर्मित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे 23 दिसंबर से आम नागरिकों के लिये खोल दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने यह निर्देश दिए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे  23 दिसंबर से आम नागरिकों लिए शुरू

उत्तर प्रदेश में नवनिर्मित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे 23 दिसंबर से आम नागरिकों के लिये खोल दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने यह निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि 23 दिसम्बर से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का संचालन आम नागरिकों के लिए करने को आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाएं।

Advertisment

भटनागर ने कहा कि आम नागरिकों को आकस्मिक चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराने को लगभग प्रत्येक 30 किलोमीटर पर आगरा एक्सप्रेस-वे की दोनों दिशाओं पर डॉयल-100 एवं 108-एम्बुलेंस के एक-एक वाहन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि आम जनता को सुगम यातायात की सुविधा हेतु सड़क मार्ग पर आवश्यकतानुसार माइल स्टोन एवं साइन बोर्ड भी समय से लगवा दिए जाएं।

मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे सड़क मार्ग पर आगामी 23 दिसंबर से आम नागरिकों को यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आगरा एक्सप्रेस-वे मार्ग पर निर्धारित समय पर उपलब्ध कराए जाने वाले 108 एम्बुलेंस एवं उप्र-100 का ट्रॉयल रन 23 दिसम्बर के पूर्व ही प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करा लिया जाए।

उन्होंने कहा कि इन वाहनों पर तैनात होने वाले वाहन चालकों को सामान्यत: स्थानान्तरित कर अन्य जगह पर तैनात न किया जाए, क्योंकि इन वाहनों पर तैनात किए जाने वाले वाहन चालकों को नवनिर्मित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे सड़क मार्ग की जानकारी होने के साथ-साथ चिन्हित अस्पतालों एवं पुलिस स्टेशनों की जानकारी से पूर्णत: भिज्ञ हो जाएंगे।

भटनागर ने कहा कि लगभग 302 किलोमीटर की लम्बाई वाले इस एक्सप्रेस-वे पर यातायात का नियमन, प्रबंधन, यातायात नियमों का प्रवर्तन तथा वाहनों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं जिला पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग करने वाले वाहनों हेतु सम्बन्धित जनपदों में उचित स्थान चिन्हित कर बेस-स्टेशन का निर्माण यूपीडा द्वारा कराया जाए। उन्होंने बेस स्टेशनों पर वायरलेस सेट तथा स्थानीय थाना का एक प्रतिनिधि नियमित उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगने वाले वाहनों में जनपद में उपलब्ध यातायात प्रवर्तन उपकरण जैसे ब्रेथइनलाइजर, स्पीड राडार आदि भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर सड़क सुरक्षा के समग्र उपायों के लिए यूपीडा से समेकित हाइवे ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सम्बन्धित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों से सामंजस्य स्थापित कर की जाएं।

बैठक में प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास रमा रमण, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद सहित सम्बन्धित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Source : IANS

Lucknow UP agra SAPA
      
Advertisment