लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे शुक्रवार सुबह 9 बजे से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल इस रास्ते पर कोई टोल नहीं लगेगा, यानि कि आप एक्सप्रेस वे पर मुफ़्त सफ़र का मज़ा ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने यह निर्देश जारी किया है। उन्होंने 23 दिसंबर से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का संचालन आम नागरिकों के शुरू करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।
भटनागर ने कहा कि आम नागरिकों को आकस्मिक चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराने के मकसद से लगभग हर 30 किलोमीटर की दूरी पर दोनों दिशाओं में एक-एक डायल-100 और 108 ऐंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि आम जनता को सुगम यातायात की सुविधा देने के लिए सड़क मार्ग पर जरूरत के हिसाब से माइल स्टोन एवं साइन बोर्ड भी समय से लगवाए जाएंगे।
आपको बता दें कि 302 किलोमीटर लंबा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे 6 लेन वाला है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में तेरह हजार दो सौ करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके जरिए आप दिल्ली से लखनऊ अब सिर्फ छह घंटे में पहुंच जाएंगे।
यह देश का पहला एक्सप्रेसवे है, जो रिकार्ड समय में बनकर तैयार हुआ है। इसके बनने में केवल 22 महीने लगे हैं।
लखनऊ से आरंभ होकर एक्सप्रेसवे उन्नाव, हरदोई, कानपुर, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद होकर आगरा तक बना है। एक्सप्रेस-वे लखनऊ उन्नाव सीमा पर सरोसा गांव से शुरू होकर आगरा के ग्राम एतमादपुर मदरा पर खत्म होगा। 302 किलोमीटर लंबे एक्सप्रसवे के निर्माण पर 9059 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिसमें जमीन की लागत व अन्य दूसरे खर्चे शामिल नहीं हैं।
एक्सप्रेस वे के दोनों ओर डिवाइडर कैरिज-वे, इंटरचेंज अंडरपास, हरित पट्टी, विश्राम गृह, पेट्रोल पंप, किसान मंडी व आईटी सिटी बनाने की भी योजना प्रस्तावित है।
इससे पहले गुरूवार को अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इसके जरिए आप लखनऊ से बलिया तक का सफर बहुत कम समय में तय कर सकते हैं।
Source : News Nation Bureau