आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा ये बड़ा फायदा, उत्तर प्रदेश कैबिनेट में प्रस्ताव पास

मिड डे मील योजना में कार्यरत कुक कम हेल्पर का मानदेय 500 रुपये बढाकर कुल 1500 रुपये

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा ये बड़ा फायदा, उत्तर प्रदेश कैबिनेट में प्रस्ताव पास

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता संशोधन के अध्यादेश से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. राज्य बजट से आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 750 रुपये बढ़ाये जाने से संबंधित प्रस्ताव पर पास हो गया. एसजीपीजीआई में रेजिडेंट डॉक्टर्स और सीनियर डेमोंस्ट्रेटर को 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में एम्स नई दिल्ली के बराबर भत्ते प्रदान करने से संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगी. बेसिक शिक्षा विभाग की मिड डे मील योजना में कार्यरत कुक कम हेल्पर का मानदेय 500 रुपये बढाकर कुल 1500 रुपये प्रतिमाह किये जाने से संबंधित प्रस्ताव पास हो गया. राज्य कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय कानपुर, फैजाबाद, मेरठ, बांदा के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियां लागू करने से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें - पेट्रोल में उछाल, डीजल में राहत, जानें आज का नया रेट

राज्य कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय अधिनियम 1958 में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव को मिली मंजूरी, संशोधन के तहत नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद का नाम बदलकर 'आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या' किया गया.गोरखपुर सर्किट हाउस से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क मार्ग के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को मिली मंजूरी राज्य संपत्ति विभाग के स्टाफ पूल में 24 नये वाहनों की खरीद से संबंधित प्रस्ताव को मिली मंजूरी पं. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जन्मस्थली गढ़ाकोला उन्नाव में विशाल स्मृति भवन एवं पुस्तकालय के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पर लगी मुहर, साथ ही 11 अन्य प्रस्तावों पर भी लगी मुहर.

Source : Harendra chaudhary

up cabinet offer Lucknow Up Cabinet News UP Assembly Uttar Pradesh UP Cabinet
      
Advertisment