लखनऊ: होटल अग्निकांड में 5 लोगों की मौत, योगी ने की मुआवजे की घोषणा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में मंगलवार तड़के सुबह आग लग गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में मंगलवार तड़के सुबह आग लग गई।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
लखनऊ: होटल अग्निकांड में 5 लोगों की मौत, योगी ने की मुआवजे की घोषणा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो होटलों में मंगलवार को आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। आग मंगलवार सुबह होटल विराट इंटरनेशनल में लगी और जल्द ही उससे सटे एसएसजे इंटरनेशनल होटल में भी फैल गई। 

Advertisment

दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें आग बुझाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है और घायलों को 50 हजार रुपये दिये जाएंगे। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक कुमार ने कहा कि आग बेसमेंट में लगी और जल्द ही इसने उपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। 

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ जिला अधिकारी राहत कार्यो का जायजा ले रहे हैं। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह होटल के कमरों में कुछ लोगों के फंसने या शवों की संभावना से इनकार नहीं कर रहे। 

मृतकों में एक बच्चा और एक महिला है, जो विराट होटल में ठहरे थे।

इसे भी पढ़ें: बिहार में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, तालाब में कार गिरने से 6 बच्चों की मौत

Source : News Nation Bureau

Fire in hotel SSJ International
Advertisment