यूपी: घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका की परिजनों ने पुलिस थाने में कराई शादी, Wrong नंबर से शुरू हुई थी कहानी

प्रेमी-प्रेमिका का एक जोड़ा पिछले 16 दिनों से घर से गायब था. जिसके बाद उनके परिजनों ने मिलकर फरार प्रेमी जोड़ों की पुलिस थाने में शादी करा दी.

प्रेमी-प्रेमिका का एक जोड़ा पिछले 16 दिनों से घर से गायब था. जिसके बाद उनके परिजनों ने मिलकर फरार प्रेमी जोड़ों की पुलिस थाने में शादी करा दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी: घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका की परिजनों ने पुलिस थाने में कराई शादी, Wrong नंबर से शुरू हुई थी कहानी

प्रेमी जोड़े की परिजनों ने थाने में करवाई शादी (सांकेतिक चित्र)

कृष्ण नगरी मथुरा से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. दरअसल प्रेमी-प्रेमिका का एक जोड़ा पिछले 16 दिनों से घर से गायब था. जिसके बाद उनके परिजनों ने मिलकर फरार प्रेमी जोड़ों की पुलिस थाने में शादी करा दी. विवाह बंधन में बंधने के बाद जोड़े ने परिजनों समेत पुलिसवालों से भी आशीर्वाद लिया. ग्राम जिरौली निवासी विकास 16 दिन पहले घर से अचानक गायब हो गया. जिसके बाद परिवारवालों ने उसकी गुमशुदही की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई. पुलिस मोबाइल की लोकेशन की मदद से बीते दिन उसे लखनऊ से विकास को खोज लाई.

Advertisment

पुलिस पूछताछ के दौरान उसकी छत्तीसगढ़ निवासी प्रेमिका कुसुम थाने आ गई और शादी कराने का अनुरोध पुलिस से किया. युवक के परिजन नहीं माने, लेकिन विकास ने साफ कह दिया कि अगर उसकी शादी नहीं हुई तो वह जिंदा नहीं रह पाएगा.

इसके बाद सोमवार सुबह कुसुम और विकास को थाने लाकर दोनों की शादी करवा दी. प्रेमी जोड़ें ने भगवान कृष्ण की मूर्ति को साक्षी मानकर एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर शादी के बंधन में बंध गए. फिर दोनों ने परिवारिजनों और पुलिस वालों से आशीर्वाद लिया.

और पढ़ें: अब सिर्फ 10 रुपये में उठाएं रेस्टॉरेंट जैसी थाली का मजा, राधा रानी की रसोई में पक रहा है लजीज खाना

बता दें कि दोनों की कहानी एक गलत नंबर से शुरू हुई थी. एक बार  छत्तीसगढ़ की रहने वाली कुसुम से फोन पर गलत नंबर लग गया और फिर दोनों के बीच बातों के साथ प्यार का सिलसिला शुरू हो गया. जो अब शादी पर जाकर थमा.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh marriage mathura Couple police station
      
Advertisment