रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, देवरानी को लवर समझकर कर दिया 'वो सब', पुलिस का पूरा सपोर्ट

एक युवक ने पांच नवंबर की रात अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए घर में प्रवेश किया, लेकिन गलती से देवरानी की चारपाई पर पहुंच गया। जब उसने अंधेरे में छेड़खानी शुरू की. तब आगे क्या हुआ आर्टिकल में जानें.

author-image
Garima Sharma
New Update
lover-came-to-meet girlfriend

रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, देवरानी को लवर समझकर कर दिया 'वो सब', पुलिस को पूरा सपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक युवक 5 नवंबर को अपनी प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंच गया। रात के अंधेरे में उसने चारपाई पर सो रही अपनी साली को प्रेमिका समझ लिया और उसके बगल में लेट गया। इस दौरान उसने अपनी साली से छेड़छाड़ की. यह घटना पांच नवंबर की रात को हुई जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए घर में घुस गया और गलती से देवरानी की चारपाई पर पहुंच गया. 

Advertisment

प्रेम प्रसंग और छेड़खानी

युवक का अपनी प्रेमिका के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन उसकी शादी किसी और से हो गई. जिसके बाद वह कई बार रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया, लेकिन 5 नवंबर को जब वह अपने प्रेमी से मिलने गया तो वह पकड़ा गया क्योंकि वह गलती से अपनी साली की चारपाई पर पहुंच गया था. जिसके बाद जैसे ही उसने अपनी देवरानी को छुआ तो वह चिल्लाने लगी, इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. 

आरोपी का व्यवहार

आरोप है कि बीते शुक्रवार को आरोपी ने पिकअप गाड़ी से प्रेमिका के पति को गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया. शनिवार को युवक प्रेमिका को लेकर चला गया.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने छेड़खानी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन जान से मारने की कोशिश और महिला को लेकर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. थानाध्यक्ष राजेश कौशिश ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

UPs Badaun District badaun district news
      
Advertisment