Samdhi Samdhan Love Story : Budaun से समाने आया समधी-समधन का प्रेम संबंध ! UP News

यूपी के बदायूं में एक समधन अपने बेटे के ससुर के साथ भाग गई है। परिजनों ने बताया कि वह पहले भी भाग चुकी है।

author-image
Ravi Prashant
New Update

यूपी के बदायूं में एक समधन अपने बेटे के ससुर के साथ भाग गई है। परिजनों ने बताया कि वह पहले भी भाग चुकी है।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला अपनी ही बेटी के ससुर से प्रेम संबंध के चलते घर से फरार हो गई. पीड़ित पति, जो एक ट्रक ड्राइवर है, उसने बताया कि उसकी पत्नी पहले भी तीन बार समधी के साथ भाग चुकी है, लेकिन बच्चों की परवरिश को देखते हुए उसने हर बार पत्नी को माफ किया. इस बार जब वह घर से बाहर था, तो पत्नी फिर समधी के साथ भाग गई.

Advertisment

महिला के इस कदम से न सिर्फ उसका पति बल्कि उसकी बेटी भी बुरी तरह टूट गई है. बेटी के ससुर से मां के अवैध संबंधों ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया. मोहल्ले वालों ने भी बताया कि समधी अक्सर रात में महिला से मिलने आता था और दोनों के बीच नजदीकियां किसी से छिपी नहीं थीं. पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब सवाल ये है कि क्या रिश्तों की मर्यादा इतनी कमजोर हो गई है कि एक मां अपनी ही बेटी का घर उजाड़ दे?

Uttar Pradesh Budaun news Budaun
Advertisment