गोरखपुर का रामगढ़ ताल पूरे प्रदेश का सबसे बड़ा प्राकृतिक झील है, जिसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. इस ताल के सुंदरीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अब तक यहां लगभग एक हजार करोड़ की परियोजनाएं दी गयी हैं. वहीं इस ताल के अंदर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने रामगढ़ ताल में कमल के फूल रोपना शुरू किया है.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा रामगढ़ ताल के पैडलेगंज और चिड़ियाघर के किनारे पर कमलनाल रोपा जा रहा है. इस ताल में पहले दोनों ही स्थानों पर हमेशा गाद की गंदगी दिखाई देती थी और जलकुंभी भी यहां पर काफी होने की वजह से ताल की खूबसूरती में दाग जैसा महसूस होता था लेकिन अब कमल के पौधों से यह गंदगी छिप जा रही है और इसके साथ ही कमल के फूल इस क्षेत्र को खूबसूरत बना रहे हैं. प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी इस कमलनाल रोपण में खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं क्योंकि इससे इस ताल की खूबसूरती तो बढ़ ही रही है यहां आने वाले पर्यटकों को सुबह और शाम को घूमने में काफी अच्छा एहसास हो रहा है.
इन कमल नाल को आसपास के पोखरों से ही मंगाया जा रहा है और जीडीए के कर्मचारियों के द्वारा नाव से जाकर ताल में इनका रोपण किया जा रहा है. जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह का कहना है कि कमलनाल रोपे जाने के बाद से जहां ताल की खूबसूरती बढ़ी है वहीं अब इस ताल में जलकुंभी की समस्या भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. रामगढ़ झील की खूबसूरती को बढ़ा रहे इन कमल के फूलों को देखने के लिए भी अब पर्यटक यहां पर आना शुरू कर दिए हैं और माना जा रहा है कि इस ताल के चारों तरफ जल्द ही इसी तरह से खूबसूरत कमल के सफेद और गुलाबी फूल कुछ दिन बाद नजर आने शुरू हो जाएंगे.
Source : Deepak Shrivastava