/newsnation/media/media_files/2025/12/23/codien-syrup-case-2025-12-23-11-41-26.jpg)
Codeine Syrup Case: कोडीन सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस केस में 50 हजार के इनामी और मास्टर माइंड कहे जा रहे शुभम जायसवाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. यही नहीं शुभम के अलावा तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद कोई भी देश छोड़कर बाहर नहीं जा पाएगा. इसको लेकर पुलिस की ओऱ से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर बंदरगाहों तक निगरानी बढ़ा दी गई है.
बता दें कि कोडीन कफ सिरप मामले में वाराणसी पुलिस की ओर से सिरप की तस्करी मामले में शुभम जायसवाल समेत चार लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुई है. इसके साथ ही सोनभद्र पुलिस ने भी एक आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. ऐसे में अब तक कुल पांच लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है.
इन लोगों के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस
1. शुभम जायसवाल, प्रह्लादघाट निवासी
2. दिवेश जायसवाल, खोजवां निवासी
3. आकाश पाठक, सिद्धमाता लेन गोलघर मैदानी निवासी
4. अमित जासयवाल, काजीपुरा खुर्द निवासी
क्या है मामला
ये मामला कोडीन कफ सिरप की तस्करी से जुड़ा है.इसमें शुभम जायसवाल के साथ तीन अन्य लोग भी काम करते थे. शुभ जासयवाल पर आरोप है कि उसने बोगस फर्म बनाकर सिरप को देश और विदेश खास तौर पर बांग्लादेश तक तस्करी की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए SIT का गठन किया है. इसके साथ ही इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है. बता दें कि इस मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
क्या कोडीन सिरप
बता दें कि कोडीन कफ सिरप एक नियंत्रित पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल गंभीर खांसी के लिए किया जाता है. ये सिरप सिर्फ डॉक्टर के परामर्श के बाद ही दिया जा सकता है. लेकिन बड़े पैमाने पर नशे के लिए इस सिरप की तस्करी की जा रही थी. यूपी से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक इसे तस्करी के जरिए भेजा जा रहा था.
यह भी पढ़ें - कफ सिरप मामले में ईडी की रेड, देशभर में 25 ठिकानों पर छापेमारी, 1000 करोड़ से अधिक की अवैध राशि शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us