उत्तर प्रदेश : वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य दिल्ली से वाहन चोरी कर यहां बेच दिया करते थे.

पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य दिल्ली से वाहन चोरी कर यहां बेच दिया करते थे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

लोनी थाना क्षेत्र पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार कर एक दर्जन से अधिक वाहन बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य दिल्ली से वाहन चोरी कर यहां बेच दिया करते थे. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नशे के आदी हैं जिसके चलते वे वाहन चुराते थे. आरोपी चोरी की मोटर साइकिलों को पांच हजार रुपये और कारों को भी सस्ते दामों में बेच दिया करते थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कैबिनेट का विस्तार: योगी के नए मंत्रियों के बारे में कितना जानते हैं आप

पुलिस अधीक्षक (देहात) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लोनी के थाना प्रभारी निरीक्षक बिरेंद्र सिंह भड़ाना को क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह की मौजूदगी की सूचना मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से कुल सात लोगों को पकड़ लिया.

आरोपियों के कब्जे से 12 दोपहिया वाहन और छह कारें बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. सभी आरोपी लोनी के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे दिल्ली से वाहन चोरी करके लाते थे और यहां औने-पौने दामों में बेच दिया करते थे.

Source : भाषा

interstate gang Police loni police Vehicle Theft up-police
Advertisment