New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/12/26-ram.jpg)
पूरे देश में कल बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी धूम- धाम से मनाया गया। जगह-जगह रावण दहन का कार्यक्रम हुआ।
Advertisment
इस मौके पर पूर्वांचल में सबसे बड़ा रावण वाराणसी के डीजल रेल इंजन कारखाना के मैदान में जलाया गया। इस रावण लंबाई 75 फिट थी। रावण के साथ मेघनाथ और कुम्भकरण का भी पुतला दहन किया गया।
रावण को जब जलाया गया तो वहां हजारो की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने अपने अंदर के रावण का बध कर अच्छाई के राह पर चलने का प्रण किया।
इस रावण दहन की शुरुआत 1978 से हुई थी ।
Source : News Nation Bureau