Advertisment

रवि किशन को इतने वोट मिल गए कि योगी आदित्यनाथ के कैरियर का ये 'रिकॉर्ड टूट' गया

लोकसभा चुनाव 2014 में गोरखपुर की जनता ने योगी आदित्यनाथ को अपना सांसद चुना था. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. योगी आदित्यनाथ ने अपने राजनैतिक करियर में 5,39,127 वोट प्राप्त किए थे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
रवि किशन को इतने वोट मिल गए कि योगी आदित्यनाथ के कैरियर का ये 'रिकॉर्ड टूट' गया

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2014 में गोरखपुर की जनता ने योगी आदित्यनाथ को अपना सांसद चुना था. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. योगी आदित्यनाथ ने अपने राजनैतिक करियर में 5,39,127 वोट प्राप्त किए थे. लेकिन रविकिशन ने उनका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. रवकिशन को अब तक 5,55,449 वोट मिले हैं. अभी लगभग 2 लाख वोटों की गिनती बाकी है. रविकिशन के जीतने पर यह एक रिकॉर्ड होगा. रविकिशन ने अपनी जीत का दावा किया है. रविकिशन ने कहा है कि मोदी जी के नेतृत्व में वह काम करेंगे.

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ उनके लिए कृष्ण की तरह रहे हैं और वह अर्जुन की तरह.लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सुबह से शुरू हुई मतगणना में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो गई. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों और उत्तराखंड की 5 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआत में पोस्टल बैलेट खुले जिसमें बीजेपी को बढ़त देखने को मिली. 12 बजे तक मिले रुझान के मुताबिक बीजेपी उत्तराखंड की सभी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें- Result 2019: बीजेपी के काम आया मोदी मैजिक, उत्तर प्रदेश में 57 सीटों पर बढ़त, 1 सीट पर सिमटी कांग्रेस

वहीं उत्तर प्रदेश की 80 सीटों की बात करें तो बीजेपी को 57, कांग्रेस को 1, सपा-बसपा गठबंधन को 19 सीटों पर बढ़त हासिल है. लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा देखने को मिल रहा है. 12 बजे तक हुए मतगणना में टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह 62249 वोटों से आगे चल रही हैं.

गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा से तीरथ सिंह रावत 92747 वोटों से आगे चल रहे है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के अजय टम्टा 56351 वोटों से आगे चल रहे हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के डॉ रमेश पोखरियाल निशंक 43677 वोटों से आगे चल रहे हैं. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट 106373 वोटों से आगे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Election Result 2019: रुझान के मुताबिक बीजेपी को 80 में 57 सीटें, गठबंधन को मिलीं...

रादाबाद की बात करें तो यहां गठबंधन के प्रत्याशी 61036 वोटों से आगे हैं. 12 बजे तक बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह को 142553 मत, सपा के एसटी हसन को 203589 मत, इमरान प्रतापगढ़ी को 22277 मत मिले हैं. हालांकि ऐसे बहुत से प्रत्याशी बीजेपी के आगे हैं, जिनको लेकर जनता में नाराजगी थी.

लेकिन पीएम मोदी के नाम पर लोगों ने वोट दिया है. कई रैलियों में भी पीएम मोदी कह चुके थे कि जनता का दिया वोट सीधे उन्हें मिलेगा. आपको बता दें कि 17वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान हुआ. अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ. 19 मई को एक्जिट पोल भी जारी हुआ. अधिकतम एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर से मोदी सरकार आ सकती है. सरकार किसकी बनती है इसकी स्थिति शाम तक साफ होगी. लेकिन शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन सकती है.

HIGHLIGHTS

  • योगी आदित्यनाथ ने अपने कैरियर में 5,39,127 वोट प्राप्त किए थे
  • रविकिशन को 1:30 बजे तक मिले 5,55,449 वोट

Source : News Nation Bureau

Chunav Results Assembly Election 2019 election results 2019 General Election 2019 lok sabha election 2019 lok sabha election results Election Results 2019 lok sabha election r today election rseults 2019 lok sabha election results
Advertisment
Advertisment
Advertisment