logo-image

Result 2019: बीजेपी के काम आया मोदी मैजिक, उत्तर प्रदेश में 57 सीटों पर बढ़त, 1 सीट पर सिमटी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सुबह से शुरू हुई मतगणना में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो गई. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों और उत्तराखंड की 5 सीटों पर मतगणना जारी है.

Updated on: 23 May 2019, 12:43 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सुबह से शुरू हुई मतगणना में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो गई. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों और उत्तराखंड की 5 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआत में पोस्टल बैलेट खुले जिसमें बीजेपी को बढ़त देखने को मिली. 12 बजे तक मिले रुझान के मुताबिक बीजेपी उत्तराखंड की सभी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

वहीं उत्तर प्रदेश की 80 सीटों की बात करें तो बीजेपी को 57, कांग्रेस को 1, सपा-बसपा गठबंधन को 19 सीटों पर बढ़त हासिल है. लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा देखने को मिल रहा है. 12 बजे तक हुए मतगणना में टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह 62249 वोटों से आगे चल रही हैं.

गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा से तीरथ सिंह रावत 92747 वोटों से आगे चल रहे है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के अजय टम्टा 56351 वोटों से आगे चल रहे हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के डॉ रमेश पोखरियाल निशंक 43677 वोटों से आगे चल रहे हैं. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट 106373 वोटों से आगे चल रहे हैं.

लाइव अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतापगढ़ में गठबंधन के प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी को 9649, जन सत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह को 3262, कांग्रेस की राजकुमारी रत्ना सिंह 10842 और बीजेपी की 31640 वोट मिले हैं. इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 26599 वोटों से आगे हैं. रीता बहुगुणा जोशी को अब तक 56001 वोट और गठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पटेल को 29402 वोट मिले हैं.

उत्तर प्रदेश के सबसे खास सीट वाराणसी की बात करें तो यहां से पीएम मोदी शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं. वह 1.5 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के औरैया में सातवें चरण के मतदान में इटावा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अशोक दोहरे को 1300 वोट, गठबंधन प्रत्याशी कमलेश कठेरिया को 46188 वोट और बीजेपी के रामशंकर कठेरिया को 47521 वोट मिले हैं. यहां बीजेपी आगे है.

लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें

आजमगढ़ में बीजेपी 50 हजार वोटों से पीछे है. यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे हैं. 12 बजे तक हुई वोटों की गिनती में रायबरेली से सोनिया गांधी को 114716 वोट मिले हैं. बीजेपी के दिनेश सिंह को 82564 वोट मिले हैं. सोनिया गांधी 32152 वोटों से आगे हैं. सुल्तानपुर से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी 1098 मतों से आगे हैं.

मेनका गांधी को 113099 वोट और चंद्र भद्र सिंह सोनू को 112001 वोटों मिले हैं. उन्नाव में बीजेपी के साक्षी महाराज 2 लाख मतों से आगे हैं. भाजपा के साक्षी महाराज को 403364 वोट मिले हैं. गठबंधन के प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ला को 151322 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अन्नू टंडन को 95368 मिले हैं.

मुरादाबाद की बात करें तो यहां गठबंधन के प्रत्याशी 61036 वोटों से आगे हैं. 12 बजे तक बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह को 142553 मत, सपा के एसटी हसन को 203589 मत, इमरान प्रतापगढ़ी को 22277 मत मिले हैं. हालांकि ऐसे बहुत से प्रत्याशी बीजेपी के आगे हैं, जिनको लेकर जनता में नाराजगी थी.

लेकिन पीएम मोदी के नाम पर लोगों ने वोट दिया है. कई रैलियों में भी पीएम मोदी कह चुके थे कि जनता का दिया वोट सीधे उन्हें मिलेगा. आपको बता दें कि 17वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान हुआ. अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ. 19 मई को एक्जिट पोल भी जारी हुआ. अधिकतम एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर से मोदी सरकार आ सकती है. सरकार किसकी बनती है इसकी स्थिति शाम तक साफ होगी. लेकिन शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन सकती है.