तीसरे चरण का मतदान कल, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होगा. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ये है चुनाव आयोग की तैयारी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
तीसरे चरण का मतदान कल, जानिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी

प्रतीकात्मक फोटो

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होगा. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन दस सीटों पर 1,78,10,946 वोटर हैं. जिसमें महिलाओं की संख्या 96,20,644 और पुरुषों की संख्या 81,89,378 है. मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 19,56,174 और एटा में सबसे कम 16,17,962 मतदाता है. तीसरे चरण के मतदान में 12128 मतदान केंद्र और 20120 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

Advertisment

तीसरे चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्या 120 है. जिसमें 14 महिला प्रत्याशी हैं. तीसरे चरण के मतदान में यूपी में क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 4515 है. कुल 1989 डिजिटल कैमरे, 1255 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. माइक्रो ऑब्जर्वर की संख्या 1744 है. तीसरे चरण में 1610 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 186 जोनल मजिस्ट्रेट और 358 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

Source : News Nation Bureau

manoj tiwari Sheila Dixit Lok Sabha Election third phase constituencies Election 2019 voting 3rd phase Election 2019 3rd phase states lok sabha chunav lok sabha election 2019 Election 3rd phase arrangement General Elections 2019
      
Advertisment