logo-image

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, जानिए क्या है खास

उत्तर प्रदेश के छठे चरण के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. छठे चरण में 16 जिलों के 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.

Updated on: 11 May 2019, 04:36 PM

highlights

  • 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
  •  2,57,71,245 मतदाता मतदान करेंगे
  • 14 सीटों पर सिर्फ 13 महिलाएं

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के छठे चरण के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. छठे चरण में 16 जिलों के 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. छठे चरण में 2,57,71,245 मतदाता मतदान करेंगे.

मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा. 16,998 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. छठे चरण के लिए 29,076 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. कुल 177 प्रत्याशी छठे चरण में होंगे प्रत्याशी. सुल्तानपुर में 15,प्रतापगढ़ में 08,फूलपुर में 14,इलाहाबाद में 14,अम्बेडकरनगर 11,श्रावस्ती में 10,डुमरियागंज में 10,बस्ती में 11,संतकबीरनगर में 07,लालगंज में 15 ,आजमगढ़ में 15 ,जौनपुर में 20,मछलीशहर में 15 भदौही में 12 प्रत्याशी है मैदान में.

कुल 13 महिला प्रत्याशी छठे चरण में मैदान में हैं. छठे चरण में बीजेपी के 14 , कांग्रेस के 11 , बीएसपी के 11, एसपी के 03, सीपीआई के 03 के प्रत्याशी है. क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 4,995 है, जहां सुरक्षा के सभी इंतजाम रखे गए हैं.