वाराणसी के ज्योतिषाचार्य ने बनाई नरेंद्र मोदी की कुंडली, बताया- 'मिल सकता है राजयोग'

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की शिव भक्ति जग जाहिर है. इसलिए काशी विश्वनाथ मंदिर हो या केदारनाथ, बद्रीनाथ वो दर्शन पूजन करते रहे हैं. यही कारण है की चुनाव के पहले वो बाबा के दरवार में है इसके अलावा पीएम मोदी की कुंडली भी उन्हें राज योग दिलवा सकती है पर इस बार उन्हें राजनीतिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है. जानिए क्यों.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की शिव भक्ति जग जाहिर है. इसलिए काशी विश्वनाथ मंदिर हो या केदारनाथ, बद्रीनाथ वो दर्शन पूजन करते रहे हैं. यही कारण है की चुनाव के पहले वो बाबा के दरवार में है इसके अलावा पीएम मोदी की कुंडली भी उन्हें राज योग दिलवा सकती है पर इस बार उन्हें राजनीतिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है. जानिए क्यों.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
वाराणसी के ज्योतिषाचार्य ने बनाई नरेंद्र मोदी की कुंडली, बताया- 'मिल सकता है राजयोग'

नरेंद्र मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की शिव भक्ति जग जाहिर है. इसलिए काशी विश्वनाथ मंदिर हो या केदारनाथ, बद्रीनाथ वो दर्शन पूजन करते रहे हैं. यही कारण है की चुनाव के पहले वो बाबा के दरवार में है इसके अलावा पीएम मोदी की कुंडली भी उन्हें राज योग दिलवा सकती है पर इस बार उन्हें राजनीतिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है. जानिए क्यों.

Advertisment

केदारनाथ बद्रीनाथ के दर्शन पीएम मोदी कर रहे है. ऐसे में पीएम की शिव भक्ति जग जाहिर है. पीएम मोदी के शिव भक्ति पर वाराणसी के मशहूर पंडित और ज्योतिषाचार्य दीपक मालवीय का कहना है कि बाबा के दर्शन से पीएम मोदी को आशीर्वाद प्राप्त होगा.

पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन करते रहे हैं जिससे उन्हें बाबा भोले की असीम कृपया प्राप्त होती रही है. इसलिए चुनाव के नतीजों के पहले फिर से एक बार वो बाबा केदारनाथ के द्वार पर पहुंचे हैं.

इन विषय पर कवरेज आपकों मिल रही है (Topics Covered) -

general election 2019, lok sabha elections 2019, lok sabha election result date, elctions 2019 result dates, election results 2019, lok sabha chunav 2019, elections 2019, जनरल इलेक्शन 2019, लोक सभा इलेक्शन 2019,  लोकसभा चुनाव रिजल्ट डेट,  लोक सभा इलेक्शन 2019, लोक सभा चुनाव रिजल्ट तारीखClick Here

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुंडली बनाने वाले पंडित दीपक मालवीय बताते हैं कि उनके कुंडली मे राज योग है. लेकिन इस बार उनकी डगर इतनी आसान नहीं है. कई राजनीतिक मुश्किलें सामने आएंगी.

Lok Sabha Elections 2019 Narendra Modi Horoscope Narendra Moodi News Narendra Modi Narendra Modi Kudli Analysis Narendra Modi Kudli pm modi news
Advertisment