बलरामपुर (Balrampur) में बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से हमेशा गरीबों के साथ धोखा किया. इसी लिए बसपा बनी.
लेकिन भाजपा की सरकार जबसे आई है वह भी कांग्रेस के ही नक्शेकदम पर चल रही है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने दलितों और आदिवासियों के लिए जो कानूनी अधिकार संविधान में दिए वह उन्हें नहीं मिल पाए. क्योंकि कांग्रेस की नीति दलितों के पक्ष में नहीं थी. मोदी सरकार ने 2014 में अच्छे दिन के जो सपने दिखाए थे उनमें से एक भी पूरे नहीं हुए.
इसी वजह से भाजपा भी अपने कामों को नहीं गिना रही है. पीएम मोदी खुद को चौकीदार बताते हैं लेकिन वह धन्नासेठों के चौकीदार हैं न कि देश के. मोदी सरकार में दलित और आदिवासियों पर ज्यादती चरम पर है. मोदी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसमें रक्षा सौदे भी अछूते नहीं रह गए. भाजपा के लोग शहीदों की शहादत को भी चुनाव में भुनाना चाहते हैं.
सबका साथ सबका विकास सिर्फ एक जुमलेबाजी भर है. बलरामपुर की जनता से उन्होंने कहा कि इस चुनाव में आप मोदी को सत्ता से बाहर करें. उसके बाद योगी को भी सत्ता से हटाया जाएगा. यहां उन्होंने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामशिरोमणि वर्मा के पक्ष में वोट की अपील की.
HIGHLIGHTS
- श्रावस्ती लोकसभा के प्रत्याशी रामशिरोमणि वर्मा के लिए मायावती ने मांगा वोट
- पीएम मोदी को बताया धन्नासेठों का चौकीदार
- मोदी को हटाने के बाद योगी को भी हटाने की अपील की
Source : News Nation Bureau