Advertisment

आचार संहिता के बाद यूपी में लाखों लीटर शराब जब्त की गई, हजारों कारतूस बरामद

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 60,30,586 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
आचार संहिता के बाद यूपी में लाखों लीटर शराब जब्त की गई, हजारों कारतूस बरामद

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 60,30,586 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं. 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू (L Venkateshwar Lu) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 3,05,233 पोस्टर्स के 25,39,715 बैनर्स के 8,55,337 तथा अन्य मामलों के 12,80,537 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सातवें चरण के लिए चुनाव आयोग ने प्रेक्षकों की नियुक्ति की, देखें लिस्ट

इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,30,189 पोस्टर्स के 4,57,316 बैनर्स के 2,68,288 तथा अन्य मामलों के 1,93,971 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं. चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 4,010 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,634 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 183.73 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 44.17 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 24.56 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई. इसके अलावा 71.74 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है. आबकारी विभाग द्वारा 43.26 रूपये मूल्य की 1579384.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं अखिलेश यादव !

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,88,557 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 999 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं. इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 21,78,536 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 32,725 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7283.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 13,383 कारतूस, 4,186 बम बरामद किये गये हैं.

Source : News Nation Bureau

seventh phase election Lok Sabha Elections 2019 CEO lok sabha election 2019 Election Commission action l venkateshwar lu L Venkateshwar Lu News
Advertisment
Advertisment
Advertisment