/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/06/New-Project-6-61.jpg)
अमेठी में महिला ने लगाया मतदान में धांधली का आरोप।
सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवे चरण का मतदान हुआ. 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले गए. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हुआ. हाईप्रोफाइल सीट अमेठी में भी वोट डाले गए. अमेठी में मतदान के साथ ही एक नया विवाद जुड़ गया है.
वोट डाल कर लौट रही एक वृद्ध महिला ने आरोप लगाया है कि जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर कांग्रेस का बटन दबवा दिया गया. महिला ने बताया कि वह कमल (बीजेपी) का बटन दबाना चाहती थी लेकिन जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ कर पंजे (कांग्रेस) वाला बटन दबवा दिया गया.
हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर ( कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)
— Chowkidar Vivek Maheshwari (@im_VMaheshwari) May 6, 2019
यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहाँ पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस को डलवा दिया ।।@smritiirani@ECISVEEP@AmethiDmpic.twitter.com/RR9jv4pUF0
अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट से रीट्वीट किया. स्मृति ईरानी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. धांधली का आरोप लगने के बाद जिला प्रशासन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है. अमेठी के जिलाधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने कहा है कि वीडियो के प्रकाश में आने के बाद एसडीएम और एडीएम बूथ पर गए थे. जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
HIGHLIGHTS
- अमेठी में महिला ने लगाया धांधली का आरोप
- कहा जबरन दबवा दिया पंजा वाला बटन
- दबाना चाहती थी कमल का बटन