समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) ने और उनके कुछ अधिकारियों ने पीएम मोदी को भी चिलम पीना सिखा दिया है. जो लोग हमें टोटी-टोटी कह रहे हैं वही लोग चिलम वाले हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा था कि प्रदेश के कुछ लोग टोटी खोल कर ले जाते हैं तो कुछ लोग मूर्तियां बनवाते हैं.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री सीएम योगी ने प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मई को बुआ बोलेंगी गुंडो का सरताज है बबुआ और बबुआ बोलेगा भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हैं बुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया की महानशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए पीएम मोदी की जरूरत होगी.