/newsnation/media/post_attachments/images/uttar-pradeshakhilesh-modi-81-5-13.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) ने और उनके कुछ अधिकारियों ने पीएम मोदी को भी चिलम पीना सिखा दिया है. जो लोग हमें टोटी-टोटी कह रहे हैं वही लोग चिलम वाले हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा था कि प्रदेश के कुछ लोग टोटी खोल कर ले जाते हैं तो कुछ लोग मूर्तियां बनवाते हैं.
#WATCH Samajwadi Party (SP) President, Akhilesh Yadav in Gonda says, "Mukhyamantri ji ne (UP CM Yogi Adityanath) aur unke kuchh adhikariyo ne Pradhan Mantri ji ko bhi chillam sikha diya....Jo log humein keh rahe hain tonti-tonti, vahi hain chillam wale" pic.twitter.com/4rVeAwAWxU
— ANI UP (@ANINewsUP) May 4, 2019
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री सीएम योगी ने प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मई को बुआ बोलेंगी गुंडो का सरताज है बबुआ और बबुआ बोलेगा भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हैं बुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया की महानशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए पीएम मोदी की जरूरत होगी.