लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी की सियासत में बुधवार बगावत और ज्वाइनिंग का दिन रहा

हरदोई के बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा

हरदोई के बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी की सियासत में बुधवार बगावत और ज्वाइनिंग का दिन रहा

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव का परिणाम 23 मई को आएगा. सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी के मद्देनजर नेताओं का दल-बदल का खेल भी चलने लगा है. नेता इस पार्टी से उस पार्टी की ओर रुख कर रहे हैं. जिस पार्टी से वर्षों तक जुड़े रहे उसी पार्टी को कोसते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की सियासत में बुधवार का दिन बगावत और ज्वाइनिंग का दिन रहा. हरदोई के बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी कार्यालय पर मौजूद चौकीदार को इस्तीफा पत्र सौंप दिया. आजम खां और अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. सुबह में इस्तीफा दिया और दोपहर में ही दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली. जाते-जाते बीजेपी पर कड़ा प्रहार भी किया. बीजेपी पर दलित विरोधी का आरोप भी लगाया. उसने गलत तरीके से टिकट बांटने का आरोप पार्टी पर लगाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें - अगर आप के पारिवारिक जीवन में पैसों को लेकर है तनाव तो करें ये उपाय

वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंशुल वर्मा का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया. इसके बाद बीजेपी पर एक के बाद एक निशाना साधा. उधर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने इससे बिल्कुल बेपरवाह दिखा. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि बुधवार को ही भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. मंगलवार को मशहूर अभिनेत्री जया पर्दा ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. वे रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. इस बार समाजवादी पार्टी से आजम खां भी रामपुर से ताल ठोक रहे हैं. जया पर्दा अब आजम खां को टक्कर देंगी. इस बार की चुनाव में सेलिब्रिटी को खूब मौका दिया जा रहा है. बुधवार को ही अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली.

Source : News Nation Bureau

Nirahua lok sabha election 2019 Dinesh Lal Yadav BJP MP Azam Khan Hardoi
Advertisment