अखिलेश यादव और आजम खां यहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे और वहीं आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे और वहीं आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अखिलेश यादव और आजम खां यहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और वहीं आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने रविवार को इसकी घोषणा कर दी. इससे पहले खबरें थीं कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी की सीट कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं. मगर अब समाजवादी पार्टी ने ऐसी खबरों से विराम लगा दिया है और अब यह तय हो गया है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ से ही चुनाव लड़ेंगे.

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2009 में कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उन्होंने 2012 में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद यह सीट छोड़ दिया था.

उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के अलावा पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी. इस सूची में अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, आजम खां, जया बच्चन, कमाल अख्तर, तेज प्रताप यादव, राजेंद्र चौधरी सहित कुल 40 लोग शामिल हैं.

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता को बांदा से, गोंडा संसदीय सीट से विनोद कुमार, मिर्जापुर से राजेंद्र एस विंद, बाराबंकी से रामसागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन और संभल से शफीकुर रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया था.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 37 और बहुजन समाज पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि तीन सीटें राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के हिस्से में आई हैं। रायबरेली और अमेठी सीट पर गठबंधन अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगा.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव Akhilesh Yadav Samajwadi Party Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश general election अखिलेश यादव Azam Khan
Advertisment