logo-image

Lok Sabha Election 2019 : निषाद पार्टी ने NDA के साथ किया गठबंधन, NDA तय करेगा कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी शिकायतों को सुनने का आश्वासन दिया है

Updated on: 31 Mar 2019, 07:56 AM

लखनऊ:

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर बयान दिया है. निषाद पार्टी ने बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन कर लिया है. निषाद पार्टी समाजवादी पार्टी से अलग हो गई है. इससे समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे आश्वासन दिया है कि हमारी शिकायतों को सुना जाएगा. निषाद पार्टी अपने ही सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने बताया कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह एनडीए तय करेगा. समाजवादी पार्टी से नाराज संजय निषाद ने अलग हो गया. उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि उसने निषाद पार्टी को पोस्टर पर भी कहीं जगह नहीं दिया.