Lok Sabha Election 2019 : उत्तर प्रदेश में पहले चरण का नामांकण आज से शुरू, 8 लोकसभा सीट के लिए होगा नामांकण

पहले चरण में नामांकण के लिए केवल चार दिन ही मिलेंगे, 18, 19, 22, 25 को हो सकेंगे नामंकण

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : उत्तर प्रदेश में पहले चरण का नामांकण आज से शुरू, 8 लोकसभा सीट के लिए होगा नामांकण

भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का नामांकण आज से शुरू हो जाएगा. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीट के लिए नामांकण प्रक्रिया शुरू होगी. सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन शुरू होगा. पहले चरण में शामिल सभी सामान्य लोकसभा सीट पर 25 मार्च दोपहर 3 बजे तक नामांकन होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : सट्टा बाजार का अनुमान BJP को 250 से अधिक सीट, NDA 300 के पार

पहले चरण में छुट्टियों के चलते नामांकन के दिन कम हो गए हैं. सिर्फ 4 दिन ही नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. 18, 19, 22 और 25 मार्च को ही नामांकन हो सकेंगे. 20-21 मार्च होली और 23-24 मार्च को शनिवार-रविवार की छुट्टी रहने से नामांकन दाखिल नहीं होंगे.26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 28 मार्च को नाम वापसी का अंतिम दिन. 28 मार्च दोपहर 3 बजे बाद पहले चरण के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी.

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 in eastern up lok sabha election 2019 lok sabha election 2019 date Lok Sabha Election 2019 In Uttar Pradesh lok sabha election 2019 schedule वर्ल्ड कप 2019
      
Advertisment