Video: बीजेपी नेता बोले- तू मेरी हिट लिस्ट में है, पुलिस वाले ने कहा- जो करना है कर लेना

सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण का मतदान हुआ. कई जगहों पर मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुआ लेकिन कई जगहों पर लड़ाई, झगड़ा और मारपीट भी देखने को मिली.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Video: बीजेपी नेता बोले- तू मेरी हिट लिस्ट में है, पुलिस वाले ने कहा- जो करना है कर लेना

वायरल वीडियो

सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण का मतदान हुआ. कई जगहों पर मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुआ लेकिन कई जगहों पर लड़ाई, झगड़ा और मारपीट भी देखने को मिली. चौथे चरण के मतदान के समय कानपुर (Kanpur) में हुए एक विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में भाजपा नेता सुरेश अवस्थी (Suresh Awasthi) सर्किल अफसर को धमका रहे हैं.

Advertisment

वीडियो को देखकर पता चलता है कि मतदाता सूची में टिक लगाने और न लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद भाजपा नेता सुरेश अवस्थी (Suresh Awasthi) गुस्से में आ गए और सर्किल ऑफिसर पर चिल्लाने लगा. वहां वह अपने समर्थकों के साथ थे. यहां उन्होंने सर्किल ऑफिसर को देख लेने की धमकी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि तुझे मैं कल देखूंगा. तू मेरी हिट लिस्ट में है. जिसके बाद पुलिस वाले ने कहा कि जाओ जो करना है कर लेना.

इस गर्मागर्मी के समय वहां कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय भी मौजूद थीं. शाम को पुलिस ने सुरेश अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर सीट पर वोट डाले गए. उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 55 फीसदी मतदान हुआ.

वहीं सीटवार देखें तो शाहजहापुंर में 45.09, खीरी में 60, हरदोई में 54.06, मिसरिख में 53.40, उन्नाव में 52.64, फर्रुखाबाद में 57.85, इटावा में 57.09, कन्नौज में 59.29, कानपुर में 49.21, अकबरपुर में 54.45, जालौन में 53.68, झांसी में 59.32 और हमीरपुर में 6045 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सभी जगहों पर सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे खत्म हुआ.

Pramila Pandey Case Kanpur News congress BJP Leader threatens Police man BJP 4th phase of polling on April 29 Lok Sabha polls 2019 phase 4 Lok Sabha Elections suresh Awasthi hindi news Uttar Pradesh up-police FIR Circle Officer elections 201
      
Advertisment