/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/17/gujarat-corona-lockdown-60.jpg)
लॉकडाउन( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है जो 17 मई तक चलेगा. हालांकि इल दौरान लॉकडाउन में कुछ ढील भी दी जाएगी. अगर आपको भी इस ढील का फायदा उठाना है तो आपको सरकार की 7 शर्तों को मानना है. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मानें तो केवल उन लोगों को ही लॉकडाउन में छूट मिलेगी जो सरकार की 7 शर्तों को मानेगा. इन शर्तों को पूरा करने में किसी भी तरह की लापरवाही करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों से इन शर्तों का पालन कड़ाई के साथ कराने को कहा गया है. क्या हैं वो 7 शर्तें, आइए जानते हैं-
यह भी पढ़ें: घर लौटने के लिए श्रमिकों के रेल टिकट का खर्च कांग्रेस उठाएगी, सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को कोसा
1. मास्क और फेस कवर अनिवार्य होगा. लॉकडाउन में दी गई छूट का लाभ उठाकर बाहर आने वाले लोगों को मास्क और फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा.
2. सार्वजनिया जगहों पर 5 या उससे ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते
3.शादी जैसे किसी भी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. शादी के किसी भी कार्यक्रम में 20 से अधिक लोगों की मौजूदगी पर भी प्रतिबंध होगा.
4.इसके अलावा , सावर्जनिक जगहों या सार्वजनिक परिवहन के लिए जिम्मेवार अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराना होगा
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लौट रहे मजदूरों ने मध्य प्रदेश की सीमा पर किया हंगामा
5. सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई भी ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.
6. अंतिम संस्कार जैसी गतिविधियों में भी केवल 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं
7. सार्वजनिक जगहों पर शराब पीना और पान का प्रयोग करना मना होगा. इसी के साथ इन चीजों को बेचने वालों की दुकान पर एक समय में 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. इसी के साथ, सब में कम से कम 6 फीट की दूरी होना जरूरी है.
Source : News Nation Bureau