Advertisment

UP के 45 जिलों में लॉकडाउन का नहीं हो रहा पूरा पालन, मुख्य सचिव ने कही ये बात

रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए, अवस्थी ने संवाददाताओं से कहा कि असंतोषजनक प्रदर्शन वाले जिला अधिकारियों को बंद के पालन में सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया है

author-image
Sushil Kumar
New Update
Lockdown

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : कोविड-19 संक्रमण (Corona Virus) से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे बंद के पालन में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 45 जिलों में 'कमी' पाई गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और गौतम बुद्ध नगर सहित इन 45 जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को भेजे गए पत्र में उनके प्रदर्शन को 'असंतोषजनक' करार दिया है. रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए, अवस्थी ने संवाददाताओं से कहा कि असंतोषजनक प्रदर्शन वाले जिला अधिकारियों को बंद के पालन में सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया है और 20 अप्रैल के बाद कुछ ढील देने के लिए तैयारियां करने को भी कहा है.

यह भी पढ़ें- रामपुर में सेनेटाइजेशन के लिए गए कोरोना योद्धा की सेनेटाइजर पिलाकर की हत्या 

पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय की कमी का उल्लेख

अवस्थी द्वारा खुद तैयार की गई इस रिपोर्ट में खराब प्रदर्शन के संभावित कारणों का भी उल्लेख किया गया है. उदाहरण के लिए, लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर के मामले में पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय की कमी का उल्लेख किया गया है. जिन जिलों ने 'संतोषजनक' प्रदर्शन किया है, उनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर, अयोध्या, अलीगढ़, एटा, हाथरस, पीलीभीत शामिल हैं. शाहजहांपुर भी बेहतर प्रदर्शन करने वालों में है, जबकि प्रयागराज का प्रदर्शन भी इस मामले में 'कमजोर' रहा है. यह रिपोर्ट विभिन्न मानदंडों के पालन और चिकित्सा सुविधाओं, कोविड-19 रोगियों की संख्या, पुलिस और चिकित्सा कर्मचारियों पर हमलेआदि के आधार पर तैयार की गई है. एसीएस ने बीमारी के प्रसारण की जांच करने और बंद के प्रोटोकॉल का पालन करने जैसे कामकाज में सुधार के लिए सभी अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है.

Corona Virus Lockdow lockdown corona Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment