/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/23/ayodhya-12.jpg)
25 नवबंर से पहले अयोध्या में तनाव, राशन जुटाने में लगे लोग (फाइल फोटो)
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बार फिर माहौल गरमा सकता है. 25 नवंबर को अयोध्या में शिवसेना कूच करने वाली है वहीं, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) भी धर्मसभा करने वाली है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में डर है कि यहां का माहौल बिगड़ ना जाए. तनाव की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोग राशन जुटाना शुरू कर दिए हैं. हिंदू और मुस्लिम परिवारों ने तनाव और हालात बिगड़ने के डर से जरूरी सामान जुटाने शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में जब लोग अयोध्या में कूच करेंगे तो माहौल खराब हो सकता है. इसलिए वो अपने जरूरत की सामान जुटा रहे हैं ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं, पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करके रखा हुआ है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके.
बता दें कि रविवार को होने वाली वीएचपी की धर्मसभा में करीब दो लाख लोगों के जुटने की संभावना है. वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 25 नवंबर को अयोध्या आएंगे. यहां वह संतों से मुलाकात करेंगे. हजारों शिव सैनिक भी अयोध्या के लिए कूच कर चुके हैं. मुम्बई से स्पेशल ट्रेन शिव सैनिको को लेकर रवाना हो गई है.
Source : News Nation Bureau