यूपी विधानसभा में मथुरा हत्या और सहारनपुर मामला गूंजा, योगी का आश्वासन मगर विपक्ष का वॉकआउट

प्रश्नकाल के दौरान ही कांग्रेस विधायकों ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन से वॉक आउट किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा में मथुरा हत्या और सहारनपुर मामला गूंजा, योगी का आश्वासन मगर विपक्ष का वॉकआउट

यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी विपक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान राज्य में खराब कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया।

Advertisment

इस मुद्दे को उठाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से विपक्षी दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा कराने की मांग की, लेकिन उन्होंने चर्चा कराने से इनकार कर दिया।

विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, मथुरा में ज्वेलरी शोरूम में डकैती के दौरान हत्या का मामला सदन में गूंजा।

विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि पहले सदन में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। दिनदहाड़े मथुरा में हत्या कर चार करोड़ रुपये लूट लिए गए, इससे बदतर स्थिति और क्या होगी?

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा, कानून-व्यवस्था पर सपा ने योगी सरकार को घेरा, कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

इस सवाल पर विधानसभा के अध्यक्ष हदय नारायण दीक्षित ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद ही किसी विषय पर चर्चा हो सकती है।

उन्होंने कहा, 'पूरे प्रदेश की जनता आपको देख रही है। कल जिस तरह से विपक्ष का व्यवहार रहा, उससे जनता बहुत दुखी है।'

दीक्षित ने कहा कि नियम 311 के तहत चर्चा कराने का अनुरोध नहीं किया गया है। इसलिए वह इसे निरस्त करते हैं। इस विषय पर चर्चा नहीं हो सकती।

रामगोविंद चौधरी के बयान पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार की तरफ से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और जहां भी घटनाएं हो रही हैं, सरकार की तरफ से तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

मथुरा के डकैती कांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कानून का राज रहेगा। हमारे शासन में अपराधी के साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया जाएगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से प्रदेश में अपराध में कमी आई है। अपराधियों से अपराधी जैसा ही व्यवहार हो रहा है। अब यहां पर कानून से खिलवाड़ नही हो सकेगा और न ही किसी को भी राजनीतिक संरक्षण मिलेगा।'

उधर, कांग्रेस के विधायकों ने सहारनपुर कांड को लेकर सदन से बहिर्गमन किया।

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद भड़के लालू यादव, बोले- मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं

इस बीच, विधानभवन में विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित के कमरे के बाहर एक संविदाकर्मी ने हंगामा किया। वह विधानसभा अध्यक्ष के पास जाने के प्रयास में थी। संविदा पर कार्यरत सहायक सामीक्षा अधिकारी सौरम देवी स्थाई नौकरी की मांग कर रही थीं। सौरम देवी को सुरक्षाकर्मियों ने विधानसभा से बाहर किया।

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता संभालने के बाद 17वीं विधानसभा का पहला सत्र चल रहा है। सत्र का पहला दिन कल राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामे की भेंट चढ़ गया था।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपना कार्यभार संभाला था।

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होने के साथ जीएसटी बिल पर भी चर्चा होगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 22 मई तक चलेगा।

और पढ़ेंः वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट पर अलग-थलग पड़ा भारत, शिखर बैठक का किया बहिष्कार

Source : News Nation Bureau

congress UP Law yogi SP order Assembly Session
      
Advertisment