Advertisment

योगी सरकार की वर्षगांठ पर सीएम का तोहफा, एंटी करप्शन पोर्टल होगा लॉन्च, लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश सरकार एक फिल्म और बुकलेट जारी करेगी जिसमें सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
योगी सरकार की वर्षगांठ पर सीएम का तोहफा, एंटी करप्शन पोर्टल होगा लॉन्च, लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है। इस मौके पर प्रदेश सरकार ने 'एक साल - नई मिसाल' फिल्म और बुकलेट जारी करके जनता को सरकार की उपलब्धियां गिनाई है।

योगी आज सुबह 11 बजे लोकभवन में राज्यपाल राम नाईक और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की मौजूदगी में एक कार्यक्रम संबोधित किया।

पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस मौके पर सीएम योगी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने किसी बड़ी योजना की घोषणा कर सकते हैं। सीएम योगी ने इस दौरान एंटी करप्शन पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है। इससे प्रदेश के भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।

Live Updates:-

# 192 भ्रष्ट अधिकारियों को रिटायरमेंट दिया गया। 415 के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई।

अगर पुलिस व राजस्व विभाग के लोगों ने मिट्टी ले जाने वाले किसानों को परेशान किया तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए आठ हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

# हमारे अधिकतर विधायकों ने, संगठन के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का अभूतपूर्व कार्य किया है।

# सरकार 64 विभागों में 4 लाख नौकरियां ला रही है।

# सीएम ने कहा- 30 लाख फर्जी राशनकार्ड पकड़े गए। 37 लाख नए राशनकार्ड गरीबों में वितरित किए।

शहरों में 13 हजार से अधिक प्वाइंट सेल मशीनें लगाकर, राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़कर हर पात्र को लाभ पहुंचाया। किसी भी राशन की दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से तीन साल में 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

# 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में भेजी गई।

समूह 'ग' व 'घ' की भर्ती में इंटरव्यू समाप्त कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाई।

# सीएम ने कहा- एंटी करप्शन पोर्टल लांच किया गया है। भ्रष्टाचारियों की वीडियो पोर्टल पर अपलोड करिए, तुरंत कार्रवाई होगी।

# योगी ने कहा- हमने पहली कैबिनेट में आदरणीय प्रधानमंत्री के किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प के साथ अपने आपको जोड़ते हुए प्रदेश के 86 लाख किसानों का कर्जमाफ किया।

# जनपदों मुख्यालय में 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली की आपूर्ति।

# गरीब कन्याओं के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की गई। प्रत्येक को 35 हजार रुपये विवाह के लिए दिए गए।

# सीएम बोले- जब बीजेपी सत्ता में आई थी तब प्रदेश के खजाने खाली थे

# एंटी करप्शन पोर्टल लॉन्च करेंगे सीएम, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम।

# योगी बोले- समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे विकास।

# विभाजनकारी राजनीति से प्रदेश को मुक्त किया, और टीम की तरह काम किया।

# हमारी सरकार ने टीम भावना के साथ काम किया।

# ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की व्यवस्था हमने शुरू की।

अपराध से मुक्ति के पथ पर अग्रसर उत्तर प्रदेश।

पुलिस भर्ती में लाई गई पारदर्शिता ढांचा भी हुआ मजबूत।

# एक वर्ष में उत्तर प्रदेश सरकार ने 'एक साल नई मिसाल' पुस्तिका और लघु फिल्म के माध्यम से प्रदेश के विकास की एक लघु झलक दिखाने का प्रयास किया है: योगी।

# विपक्ष को कटघरे में लेते हुए योगी ने कहा- इससे पहले प्रदेश में जंगल राज था, जनता में भय का माहौल था।

# हमने प्रदेश में शासन और प्रशासन में कई बड़े सुधार किए- योगी।

# योगी ने कहा- पीएम का सपना हम प्रदेश में साकार कर रहे हैं।

# योगी सरकार को एक साल पूरा होने पर सीएम योगी ने जनता को संबोधन शुरू किया।

और पढ़ें: कार सेवकों ने अयोध्या में मस्जिद नहीं, मंदिर तोड़ा थाः स्वरूपानंद सरस्वती

फिल्म 'एक साल-नई मिसाल' होगी रिलीज

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सरकार के कामों पर बनी फिल्म 'एक साल-नई मिसाल' की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस मौके पर एक बुकलेट भी जारी किया जाएगा जिसमें सरकार की सारी उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जाएंगी।

कई योजनाओं ने बटोरी सुर्खियां

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सीएम की कुर्सी संभालते ही कई अहम फैसले लिए थे जिन फैसलों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इनमें किसानों की कर्जमाफी, यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना, रोमियो स्क्वॉड का गठन आदि।

और पढ़ें: संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव से होगा मोदी सरकार का सामना

Source : News Nation Bureau

First Year Yogi Adityanath Office government UP Govt Uttar Pradesh CM Yogi
Advertisment
Advertisment
Advertisment