मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में किसानों की कर्ज माफी पर बड़ा फैसला लिया गया। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा, 'लघु और सीमांत किसानों के 30,739 करोड़ का कर्ज माफ होगा।'
इससे पहले योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि संकल्प पत्र में जो वादे हुए हैं वो पूरे करेंगे। उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा कि केंद्र से मदद नहीं मिली तो अपने संसाधनों से कर्ज माफ करेंगे।
लाइव अपडेट्स:-
30739 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया: सिद्धार्थनाथ सिंह
किसानों के एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा: सिद्धार्थनाथ सिंह
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह कैबिनेट में नवमी पर 9 निर्णय किए गए हैं
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- वादा पूर्ण क़र्ज़ माफ़ी का था, किसी सीमा का नहीं
किसानों की आलू की पैदावार की अच्छी कीमत के लिए केशव प्रसाद की अध्यक्षता में 3 लोगों की कमेटी बनाई गयी
एंटी रोमिया दस्ता की वाहवाही हो रही है: श्रीकांत शर्मा
श्रीकांत शर्मा ने कहा, पूरे प्रदेश में 5000 गेंहू खरीद केंद्र खोले जाएंगे
शर्मा ने कहा, पहले चरण में 80 लाख मेट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य
शर्मा ने कहा, ज़िलाधिकारियों को आदेश किसानों की मांग के मुताबिक और भी खरीद केंद्र खोलें जाएं
5 करोड़ की लागत से गाज़ीपुर में नए मल्टीफैसिलिटी स्टेडियम को मंजूरी
योगी सरकार ने निशुल्क भूमि के प्रस्ताव को मंजूरी दी
86 लाख किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट ने किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का फैसला किया है
यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म
कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ
किसानों के कर्ज माफी के अलावा, रोमिया स्कवायक के गठन, गेंहू खरीद संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा। जिसपर मंजूरी मिल सकती है।
किसानों की कर्ज माफी को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मुद्दे को जमकर उठाया था।
और पढ़ें: तीन तलाक पर रीता बहुगुणा से मिले मुस्लिम महिला संगठन
रैलियों के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों को राहत देते ही कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों की कर्जमाफी पर फैसला ले लिया जाएगा।
नई सरकार के 19 मार्च को सत्ता संभालने के बाद मंत्रिमंडल की कई अनौपचारिक बैठकें हुईं, लेकिन कोई आधिकारिक बैठक नहीं हुई है।
और पढ़ें: जावड़ेकर ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- जनता की जेब पर डाका डाल रहे हैं
HIGHLIGHTS
- योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक
- सूत्रों के हवाले से खबर, 86 लाख किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा
- रोमियो स्कवायड के गठन के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
Source : News Nation Bureau