प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अभी ये कांग्रेस वाले गांव-गांव जाकर उत्तर प्रदेश को कैसे लूटा जा रहा है, बताते थे। रातों-रात ऐसे क्या हो गया कि आप उसके गले लग गए?'
विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'राजनीति में ऐसा गठबंधन पहली बार देखा जो सुबह शाम एक दूसरे को खत्म करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते थे आज एक दूसरे के गले लग गए।'
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को चुनाव होना है। ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा सीटों पर वही आगे होगा, जिसे जाटों और मुस्लिम का समर्थन होगा। जिसके लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रैलियां कर रही है। यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं। जिसके लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। यूपी में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
लाइव अपडेट्स:-
# मैंने फौजियों से बात की और उन्हें समझने की प्रयास किया, और जब हमारे फौज ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो बड़े-बड़े देश देखते ही रह गए: पीएम मोदी
# आज तक हमने फौजियों की ताकत को कम आंका, अंधेरी रातों में कोई भी आकर उन्हें मार कर चला जाता थाः पीएम मोदी
# OROP के नाम पर 40 सालों से धूल झोंका गया, हमने वादा किया और पूरा भी कियाः पीएम मोदी
# पाकिस्तान में घुसकर पाई-पाई का हिसाब चुकाया: पीएम मोदी
# गन्ना किसानों के लिए वादा किया है कि अब 14 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा: पीएम मोदी
# भाजपा सरकार बनते ही लघु एवं सीमांत किसानों का फसल कर्ज माफ होगा। मैं वचन देता हूं, मैं दिल्ली से देखूंगा कि मेरा किया वादा पूरा किया या नहीं : पीएम मोदी
# जो पहले परिवार का सोचते थे, आज कुर्सी का सोचते हैं। ऐसे लोगों से उत्तर प्रदेश का भाग्य नहीं बदलेगा : पीएम मोदी
# यूपी ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया है इसलिए दिल्ली सरकार यहां के लिए कुछ भी करने को तैयार है। यूपी का भाग्य बदलना है : पीएम मोदी
# सफाई अभियान के लिए यूपी सरकार को केंद्र ने साढ़े 9 सौ करोड़ दिया, और ये 40 करोड़ भी नहीं खर्च कर पाए : पीएम मोदी
# इसलिए, मैं कहता हूं ये सरकार विकास के लिए रुकावट है इसलिए इसे हटाना है: पीएम मोदी
# उन्होंने खर्च नहीं किया क्योंकि हम पाई-पाई का हिसाब मांग रहे थे। 7200 करोड़ यूपी के नगर विकास के लिए दिए लेकिन वो भी खर्च नहीं हो पाया : पीएम मोदी
# भारत सरकार ने अमृत योजना बनाई इसके तहत 7 हजार 2 सौ करोड़ दिया गया, लेकिन खर्च किया 400 करोड़ : पीएम मोदी
# यूपी सरकार ने वोटबैंक के लिए पैसा खर्च नहीं किया, यूपी सरकार ने धर्म-जाति के आधार पर बीमारी को भी तौला : पीएम मोदी
# यूपी बड़ा है इसलिए मैंने 7 हजार करोड़ दिए, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इस पैसे को भी खर्च नहीं कर पाई : पीएम मोदी
# गरीबों को बीमारी में सरकार की तरफ से मदद मिले इसके लिए भारत सरकार ने यूपी सरकार को 4 हजार करोड़ दिये: पीएम मोदी
# इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं: पीएम मोदी
# यूपी सरकार हर चीज वोट बैंक के तराजू से तौलती रही है: पीएम मोदी
# जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगाः पीएम
# उत्तर प्रदेश तय करे कि आपको SCAM चाहिए या भाजपा चाहिए। आपको SCAM चाहिए या यूपी का विकास चाहिएः: पीएम
# राजनीति में ऐसा गठबंधन पहली बार देखा जो सुबह शाम एक दूसरे को खत्म करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते थे आज एक दूसरे के गले लग गए: पीएम
# अभी ये कांग्रेस वाले गांव-गांव जाकर उत्तर प्रदेश को कैसे लूटा जा रहा है, बताते थे। रातों-रात ऐसे क्या हो गया कि आप उसके गले लग गए?: पीएम
# गुंडों को आश्रय देने वाली सरकार को हटाना है, मां-बहन की इज्जत लूटने वाली सरकार को हटाना हैः पीएम
# मेरठ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रवेश द्वार है, लेकिन मेरठ का हाल क्या है?: पीएम
# जो खुद को बचा नहीं सकते वह UP को क्या बचाएंगे: पीएम
# आपने मुझे प्रधानमंत्री बनाया और आपने मुझे जो काम दिया है, ढाई साल हो गए मोदी के नाम पर कोई कलंक है क्या?: पीएम
# यहां प्राकृतिक संसाधन है, युवाओं का जोश है जो कुछ कर गुजरने का माद्दा रखता हैः पीएम
# क्या कारण है, यहां के युवाओं को बूढे मां-बाप को, अपने खेतों को छोड़ कर यहां से जाना पड़ता हैः पीएम
# दिल्ली से भेजे जाने वाला पैसा, लखनऊ में रुक जाता है
# यहां रुकावट पैदा करने वाली सरकार: पीएम मोदी
# यूपी का कर्ज चुकाना है: पीएम मोदी
# हमने देश का सर नहीं झुकाया: पीएम मोदी
# यूपी के नौजवानों कमाने के लिए बाहर जाना पड़ता है: पीएम मोदी
# किसानों को धोखा देने वालों के खिलाफ लड़ाई: पीएम मोदी
# यूपी को गुंडाराज से मुक्ति दिलानी है: पीएम मोदी
# पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई है: पीएम मोदी
# पीएम मोदी का मेरठ में जनसभा शुरू
और पढ़ें: रोड-शो में राहुल ने किया मोदी पर हमला कहा, बीजेपी क्रोध फैलाती है
और पढ़ें: पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों पर मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
Source : News Nation Bureau