रूस के येकातेरिनबर्ग में 9वें चीन-रूस एक्सपो का भव्य उद्घाटन
47वां विश्व धरोहर समिति सम्मेलन पेरिस में शुरू
IND vs ENG: लॉड्स में केएल राहुल के पास कीर्तिमान बनाने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे
Patanjali: दुनिया के सबसे बड़े आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सेंटर का हुआ उद्घाटन, अब घर बैठे मिलेगा इलाज
INS कवरत्ती से स्वदेशी ERASR रॉकेट का सफल परीक्षण: भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी क्षमता को मिली नई ताकत
दिल्ली : सिरसा का केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'देश तोड़ने वालों से लेते हैं पैसा'
नोएडा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, 18 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त
हज यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू : कौसर जहां
मधुर भंडारकर की फिल्म ‘द वाइव्स’ की शूटिंग शुरू

गाजीपुर रैली में मुलायम ने दी मोदी को सलाह, इतना घंमड ठीक नहीं...

आज सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव भी गाजीपुर में रैली कर विधानसभा चुनाव के प्रचार की बिगुल फुंकेंगे। रैली गाजीपुर के आरटीआई मैदान में है।

आज सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव भी गाजीपुर में रैली कर विधानसभा चुनाव के प्रचार की बिगुल फुंकेंगे। रैली गाजीपुर के आरटीआई मैदान में है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
गाजीपुर रैली में मुलायम ने दी मोदी को सलाह, इतना घंमड ठीक नहीं...

मुलायम सिंह यादव (ANI)

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र गाजीपुर में रैली कर रहे समाजवादी  सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव  ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री को इतना घंमड नहीं करना चाहिए। ये नजरिया लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। 

Advertisment

मुलायम सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री कहते है कि ईमानदार सुख की नींद सो रहा है। क्या हम लोग बेईमान है, क्या जो लोग आज परेशान है, वह बेईमान है। इस तरह की बातें करना प्रधानमंत्री के लिए शोभनीय नहीं है।'

LIVE UPDATES

#  आज महिलाएं, किसान, गरीब सभी संकट में हैं: शिवपाल यादव

# मोदी सरकार ने कितने अच्छे नारे दिए थे, पर आज देश की जनता लाइन में खड़ी है: शिवपाल यादव

# शिवपाल यादव सभा को कर रहें हैं संबोधित

#गाजीपुर रैली में नहीं पहुंचे अखिलेश यादव।

#समाजवादी पार्टी सुप्रीम मुलायम सिंह यादव ने गाजीपुर में चुनावी कैंपन की शुरूआत की।

समाजवादी पार्टी के साथ विलय हुए कौमी एकता दल के लिए यह रैली किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। पूरा अंसारी परिवार इस रैली की तैयारियों में जुट चुका है। विधायक मुख्तार अंसारी के क्षेत्र से लोगों को रैली में लाने के लिए बेटे को लगा दिया है। कई दर्जन गांवों का दौरा कर चुके अंसारी बंधुओं का कहना है बीजेपी की रैली से ज्यादा भीड़ गाजीपुर में होगी।

 और पढ़ें: निलंबित नेताओं की समाजवादी पार्टी में हो सकती है घर वापसी, पार्टी डैमेज़ कंट्रोल के मूड में

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव कल रैली का जायजा लेने आरटीआई मैदान पहुंचे और मंत्रियों से बातचीत की। उन्होंने कहा,' इस रैली को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। सपा एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने जा रही है।'

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 'समाजवादी विकास रथ यात्रा' के जरिये चुनावी बिगुल फुंक चुके हैं। गाजीपुर में इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रैली की थी और नोटबंदी का विरोध कर रहे लोगों पर जमकर निशाना साधा था।

HIGHLIGHTS

  • गाजीपुर में सपा सुप्रीम मुलायम सिंह यादव की रैली आज
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं गाजीपुर में रैली।

Source : News Nation Bureau

mulayam-singh-yadav mukhtar-ansari Gazipur Quami Ekta Dal
      
Advertisment