Advertisment

लखनऊ एनकाउंटर: दोनों आतंकी लखनऊ में ढेर, 11 घंटे चला एनकाउंटर

लखनऊ के ठाकुरगंज में संदिग्ध आतंकियों और एटीएस के बीच मुठभेड़ जारी है। उत्तर प्रदेश के एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा, 'संदिग्ध आतंकी के संबंध आईएसआईएस से हो सकते हैं।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लखनऊ एनकाउंटर: दोनों आतंकी लखनऊ में ढेर, 11 घंटे चला एनकाउंटर

आतंकियों को जिंदा पकड़ने के लिए कमांडो का ऑपरेशन

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा के आखिरी चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को लखनऊ में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संदिग्ध आतंकियों और एटीएस के बीच मुठभेड़ में सभी आतंकी ढेर हो चुके हैं।

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के हाजी कॉलोनी में एक घर में एक संदिग्ध आतंकी सैफुल के छिपे होने की खबर मिली थी। लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि दो आतंकी घर में छिपे हैं। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच दोपहर करीब 3:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी।

उत्तर प्रदेश के एडीजी दलजीत चौधरी ने बताया, 'यूपी एटीएस ने मंगलवार की दोपहर यह अभियान शुरू किया। संदिग्ध आतंकवादी ने एटीएस पर हमला किया था, जिसके बाद फोर्स ने हमला किया। हम लोग उसको पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।'

शुरुआती गोलीबारी के बाद काफी समय से गोलीबारी रुकी। इस बीच एटीएस के जवानों ने घर के अंदर मिर्ची बम फेंके, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ और संदिग्ध आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आसपास के इलाकों को घेर दिया गया है। 

संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने के लिए एटीएस के कमांडो घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हो गये हैं। एडीजी ने कहा, 'घर में होल करने के बावजूद कुछ नहीं दिख रहा है।'

आतंकरोधी दस्ते ने संभाला मोर्चा

पुलिस ने दोपहर से ही इलाके की घेरेबंदी कर रखी है और स्थानीय निवासियों को अपने-अपने घरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी है। संदिग्ध आतंकवादी जिस घर में छिपा हुआ है, उससे सटे हुए घरों को खाली करवा लिया गया है।

अभियान के रात में भी जारी रहने की आशंका को देखते हुए रात में देखे जा सकने वाले चश्मे, एंबुलेंस, अग्निशमन दल और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है।

और पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर को लेकर गहराया सस्पेंस, पुलिस ने कहा घर में छिपे हैं दो संदिग्ध आतंकी

खुद एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण अभियान की निगरानी कर रहे हैं। असीम अरुण के नेतृत्व में आतंकियों से निपटने के लिए एटीएस के 20 एक्सपर्ट कमांडो मोर्चा संभाले हुए हैं। उनके साथ कई एटीएस प्रभारी टीम के साथ मौजूद हैं। दलजीत चौधरी सहित राजधानी की भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादी जिस घर में छिपा हुआ है वह मलीहाबाद के रहने वाले बादशाह खान का है और संदिग्ध आतंकवादी पिछले दो दिनों से दो साथियों के साथ रह रहा है। 

केंद्र की नजर
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद से बात की और पूरी घटना की जानकारी ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी अभियान निगरानी कर रहा है।

IS और एमपी ट्रेन हादसे से जुड़े लिंक
उत्तर प्रदेश के एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा, 'संदिग्ध आतंकी के संबंध आईएसआईएस से हो सकते हैं।' उन्होंने कहा कि उज्जैन ट्रेन धमाके से संदिग्ध आतंकी के तार जुड़े हो सकते हैं। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के जबड़ी स्टेशन के पास भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ यात्री घायल हुए हैं।

कानपुर और इटावा से भी गिरफ्तार हुआ आतंकी
एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा कि लखनऊ के अलावा कानपुर और इटावा में भी संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। उन्होंने कहा, 'कानपुर से दो और इटावा से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।' लखनऊ के संदिग्ध आतंकियों को भी जिंदा पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

ऐसे शुरू हुआ ऑपरेशन
एटीएस को खुफिया विभाग से संदिग्ध आतंकवादी सैफुल के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बल उसे गिरफ्तार करने पहुंचा, लेकिन आतंकवादी ने एटीएस दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी।

लखनऊ में अलर्ट
लखनऊ में जारी मुठभेड़ के बीच लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे और राज्य के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के पुलिस एवं खुफिया अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं और व्यस्ततम इलाकों, मॉल व बाजार की सुरक्षा बढ़ाने और नजर रखने के लिए कहा गया है।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करे

HIGHLIGHTS

  • लखनऊ के ठाकुरगंज में संदिग्ध आतंकियों और एटीएस के बीच मुठभेड़ जारी
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से बात की, केंद्र की ऑपरेशन पर नजर
  • संदिग्ध आतंकियों के तार आईएस और मध्य प्रदेश ट्रेन ब्लास्ट से जुड़े

Source : News Nation Bureau

Lucknow ATS Thakurganj Suspected militant encounter
Advertisment
Advertisment
Advertisment